गढ़शंकर , 27 मई : श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर ने गढ़शंकर शहर और आसपास के गांवों के विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन, काउंसलिंग और नए सत्र में दाखिले की सुविधा देने के लिए आज गढ़शंकर शहर में रेलवे स्टेशन के नजदीक भाई तिलकू जी गुरुद्वारा साहिब के नजदीक दाखिला केंद्र खोला। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए सिख एजुकेशनल काउंसिल के मैनेजर इंद्रजीत सिंह भारटा ने दाखिला केंद्र का उद्घाटन किया।
कालेज के प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर, जो 1946 में विशुद्ध मिशनरी भावना के साथ शुरू किया गया था, एक ऐसी संस्था है जो शिक्षा और खेल के क्षेत्र में एक अलग स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लाभ कमाने के उद्देश्य से कुकुरमुत्तों की तरह उग आए संस्थान जरूरतमंद और मेधावी छात्रों का अंधाधुंध शोषण कर रहे हैं, जिसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने अपील की कि खालसा कॉलेज माहिलपुर द्वारा गढ़शंकर में खोले गए दाखिला काउंटर से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र के विद्यार्थियों से इस प्रवेश केंद्र में आकर अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने की अपील करते हुए कहा कि इस मिशनरी संस्था में जरूरतमंद एवं मेधावी विद्यार्थियों के लिए विशेष फीस रियायत की व्यवस्था है।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. जे.बी. सेखों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रवेश एवं परामर्श केंद्र में कॉलेज स्टाफ विद्यार्थियों को हर प्रकार की सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर समाजसेवी हैप्पी साधोवाल, डॉ. लखविंदर सिंह बिल्लों, सरपंच जोगिंदर पाल साधोवाल , हर्षदीप, विशाल राणा, करण चौधरी, कुलविंदर सिंह, अमित, डॉ. राज कुमार, डॉ. विक्रांत राणा, प्रोफेसर तजिंदर सिंह, डॉ. राकेश कुमार, प्रोफेसर रोहित पुरी, डॉ. वरिंदर, प्रोफेसर संदीप कौर, प्रोफेसर अमरजोती, अमरजीत कौर, सरबजीत सिंह, मक्खन सिंह, हरजिंदर सिंह, अमृतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
कैप्शन – गढ़शंकर में खालसा कॉलेज माहिलपुर के दाखिला केंद्र के उद्घाटन पर सिख एजुकेशनल काउंसिल के मैनेजर इंद्रजीत सिंह भारटा करते हुए और प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह दाखिला केंद्र बारे में लोगो को जानकारी देते हुए।