मोबाइल से संदिग्ध चैट्स डिलीट : IB-NIA ने हिमाचल पुलिस से किया संपर्क

by

एएम नाथ । देहरा : हिमाचल प्रदेश के उपमंडल देहरा के सुकाहर गांव से पकड़े गए जासूसी के आरोपी युवक अभिषेक सिंह भारद्वाज से पूछताछ के बाद मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना, बीएसएफ, आईबी और एनआईए की टीमें भी हरकत में आ गई हैं. इन एजेंसियों ने देहरा पुलिस से संपर्क कर जांच में सहयोग मांगा है. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है।

देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभिषेक को उसके घर से गिरफ्तार किया था. गुरुवार को उसे देहरा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि रिमांड के दौरान पुलिस को अहम सबूत मिले हैं. आरोपी के मोबाइल फोन से कई संवेदनशील दस्तावेज और चैट्स प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कुछ डिलीट भी किए जा चुके हैं. इनकी तकनीकी पड़ताल के लिए फोरेंसिक जांच जारी है।

फेसबुक पर शेयर किया हथियारों का वीडियो :  जांच में खुलासा हुआ है कि अभिषेक ने 11 जून 2024 को अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दो पिस्टल, तीन AK-47 राइफलें और गोलियों की कतारें दिख रही थीं. गोलियों पर उसका नाम ‘अभिषेक भारद्वाज’ उकेरा गया था. इस वीडियो को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीर चिंता जताई है.

घर से मिली संदिग्ध डिजिटल सामग्री :  पुलिस का कहना है कि अभिषेक ने कुछ समय पहले कॉलेज छोड़ दिया था और इंटरनेट के जरिए संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ गया था. आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तान को भेजी जा रही संवेदनशील जानकारी के डिजिटल प्रमाण मिले हैं. इन तथ्यों की पुष्टि फोरेंसिक जांच के बाद पुख्ता हो जाएगी.

गरीब परिवार से है आरोपी :  गिरफ्तार युवक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है. उसकी माता एक होटल में सफाई कर्मचारी हैं, जबकि पिता ड्राइवरी करते हैं. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए विदेशी एजेंटों के संपर्क में आया था.

भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 BNS के तहत मामला दर्ज : देहरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 BNS (देशद्रोह व जासूसी से संबंधित) के तहत केस दर्ज किया है. एसपी चौधरी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है और उनका सहयोग लिया जा रहा है.

गांव में फैली सनसनी, पुलिस की अपील : सुकाहर गांव में इस गिरफ्तारी के बाद से दहशत का माहौल है. ग्रामीणों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि उनका जान-पहचान का युवक देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकता है. पुलिस ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

एसपी ने दी चेतावनी  : एसपी मयंक चौधरी ने कहा है कि राज्य की शांति से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

5 पिस्टल और 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार : आम आदमी पार्टी के यूथ नेता से खन्ना पुलिस ने

लुधियाना : खन्ना पुलिस ने आम आदमी पार्टी के यूथ नेता दीपक गर्ग से 5 पिस्टल और 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 26 जनवरी को आकाशदीप और पिंदरी नाम...
पंजाब

गढ़शंकर में पड़े 9449 मतों में से 6753 निर्दलीयों को, काग्रेस को 2344 व शिरोमणी अकाली दल को 307 मत पड़े

भाजपा को 27 व बसपा को 18 मत गढ़शंकर: नगर कौसिंल गढ़शंकर के चुनावों में तेरह बार्डो से पार्षद चुनने के लिए 9449 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया था। जिसमें से 6753...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उचित और निष्पक्ष न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु मनाया जाता है राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किंगल में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

शिमला 09 नवंबर – राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज कुमारसैन उपमंडल के अंतर्गत महादेव पैलेस किंगल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर ने विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर...
article-image
पंजाब

Resolving Public Issues is My

Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha/Nov.10 :  MLA Brahm Shankar Jimpa today held a special public hearing at the Tehsil office in Hoshiarpur to address complaints related to the Revenue Department. Mayor Surinder Kumar, SDM Gursimranjeet Kaur,...
Translate »
error: Content is protected !!