मोबाइल से संदिग्ध चैट्स डिलीट : IB-NIA ने हिमाचल पुलिस से किया संपर्क

by

एएम नाथ । देहरा : हिमाचल प्रदेश के उपमंडल देहरा के सुकाहर गांव से पकड़े गए जासूसी के आरोपी युवक अभिषेक सिंह भारद्वाज से पूछताछ के बाद मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना, बीएसएफ, आईबी और एनआईए की टीमें भी हरकत में आ गई हैं. इन एजेंसियों ने देहरा पुलिस से संपर्क कर जांच में सहयोग मांगा है. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है।

देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभिषेक को उसके घर से गिरफ्तार किया था. गुरुवार को उसे देहरा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि रिमांड के दौरान पुलिस को अहम सबूत मिले हैं. आरोपी के मोबाइल फोन से कई संवेदनशील दस्तावेज और चैट्स प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कुछ डिलीट भी किए जा चुके हैं. इनकी तकनीकी पड़ताल के लिए फोरेंसिक जांच जारी है।

फेसबुक पर शेयर किया हथियारों का वीडियो :  जांच में खुलासा हुआ है कि अभिषेक ने 11 जून 2024 को अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दो पिस्टल, तीन AK-47 राइफलें और गोलियों की कतारें दिख रही थीं. गोलियों पर उसका नाम ‘अभिषेक भारद्वाज’ उकेरा गया था. इस वीडियो को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीर चिंता जताई है.

घर से मिली संदिग्ध डिजिटल सामग्री :  पुलिस का कहना है कि अभिषेक ने कुछ समय पहले कॉलेज छोड़ दिया था और इंटरनेट के जरिए संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ गया था. आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तान को भेजी जा रही संवेदनशील जानकारी के डिजिटल प्रमाण मिले हैं. इन तथ्यों की पुष्टि फोरेंसिक जांच के बाद पुख्ता हो जाएगी.

गरीब परिवार से है आरोपी :  गिरफ्तार युवक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है. उसकी माता एक होटल में सफाई कर्मचारी हैं, जबकि पिता ड्राइवरी करते हैं. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए विदेशी एजेंटों के संपर्क में आया था.

भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 BNS के तहत मामला दर्ज : देहरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 BNS (देशद्रोह व जासूसी से संबंधित) के तहत केस दर्ज किया है. एसपी चौधरी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है और उनका सहयोग लिया जा रहा है.

गांव में फैली सनसनी, पुलिस की अपील : सुकाहर गांव में इस गिरफ्तारी के बाद से दहशत का माहौल है. ग्रामीणों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि उनका जान-पहचान का युवक देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकता है. पुलिस ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

एसपी ने दी चेतावनी  : एसपी मयंक चौधरी ने कहा है कि राज्य की शांति से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मोटे अनाज से तैयार भोजन व अन्य खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक -DC राघव शर्मा

विकास खण्ड बंगाणा के स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी ऊना, 26 सितम्बर – मोटे अनाज से तैयार किया गया भोजन व मिष्ठान सहित अन्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धर्मशाला शहर के स्ट्रीट वेंडर्स 11 फरवरी तक जमा करवाएं दस्तावेज

एएम नाथ। धर्मशाला, 04 फरवरी। धर्मशाला शहर में रेहड़ी फहड़ी एवं अन्य पथ विक्रेता 11 फरवरी 2025 तक किसी भी कार्यदिवस के दौरान अपना पुराना स्ट्रीट वेंडिंग कार्ड व अन्य दस्तावेज, राशन कार्ड की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1150 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका , इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्र की 27 पंचायतें प्रभावित हुई : सरकार विशेष राहत पैकेज देगी कांगड़ा जिले के बाढ़ प्रभावितों को कहा मुख्यमंत्री ने : मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया

कांगड़ा : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से जिला कांगड़ा के फतेहपुर और इंदौरा विधानसभा के क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने पौंग जलाश्य से...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुरु नानक जयन्ती पर दी बधाई

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरु नानक जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर सिक्ख समुदाय के लोगों को बधाई दी है। राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा...
Translate »
error: Content is protected !!