युद्ध नशे के विरुद्ध : जन सहयोग से ज़िले के गांवों में चला नशा मुक्ति अभियान

by

” गढ़शंकर, चब्बेवाल, होशियारपुर, टांडा और मुकेरियां में नशा मुक्ति यात्राओं संबंधी कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र में डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के नेतृत्व में गांव गंधोवाल, लंगेरी, हवेली व दोहलरो में नशा मुक्ति यात्राएं आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई और सभी को नशे के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने की शपथ दिलाई गई।

इसी कड़ी में, चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव बाहोवाल, बाड़ियां कलां, बाड़ियां खुर्द, मड़ूली ब्राह्मणा, महिमोवाल व सलेमपुर में सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और विधायक डॉ. इशांक कुमार के नेतृत्व में जनजागरूकता रैलियां निकाली गईं। इन आयोजनों में युवाओं और महिलाओं ने विशेष रुचि दिखाई और नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।

वहीं, होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक ब्रम शंकर जिम्पा के नेतृत्व में धीरोवाल, डल्लेवाल, ठरोली, नंगल शहीदां, शेरपुर बातियां और बसी दाऊद खां गांवों में नशा विरोधी कार्यक्रम संपन्न हुए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और समाज को नशा मुक्त बनाने की अपील की गई।

टांडा उड़मुड़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक जसवीर सिंह राजा गिल के मार्गदर्शन में चौटाला, धुरियां, सराय, दारापुर और नंगल मल्लियां गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया।

मुकेरियां में हल्का इंचार्ज प्रो. जीएस मुल्तानी के नेतृत्व में खड़क बल्लड़ा, रामगढ़ कुल्लियां, महितपुर, सहोड़ा कंडी, सहोड़ा दड़ियाल और मावा गांवों में नशा मुक्ति रैलियां निकाली गईं।

इन सभी स्थानों पर जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को यह शपथ दिलाई कि वे न तो नशे को अपने गांव में आने देंगे और न ही नशा बेचने वालों का समर्थन करेंगे, यहां तक कि उनकी जमानत तक नहीं देंगे।

जनप्रतिनिधियों ने नशा मुक्ति यात्राओं के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज को भीतर से खोखला कर रहा है और इससे हमारी युवा पीढ़ी सबसे अधिक प्रभावित हो रही है। उन्होंने गांववासियों से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सरकार का साथ दें और अपने गांवों को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें। जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे व्यक्तियों की न तो समाज में कोई जगह होगी और न ही उनकी जमानत का समर्थन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केवल सरकार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है कि मिलकर इस बुराई को जड़ से खत्म किया जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

ਅਸ਼ਟਾਮ ਫਰੋਸ਼ ਦੀ ਲਿਖਤੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 21 ਨੂੰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਨਵੰਬਰ: ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਅਪਨੀਤ ਰਿਆਤ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਵਲੋਂ ਅਸ਼ਟਾਮ ਫਰੋਸ਼ ਦਾ ਲਾਈਸੈਂਸ ਲੈਣ ਲਈ ਦਰਖਾਸਤਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਸਨ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਲਿਖਤੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 21 ਨਵੰਬਰ ਦਿਨ ਐਤਵਾਰ ਨੂੰ ਡੀ.ਏ.ਵੀ. ਕਾਲਜ,...
Uncategorized

xổ số miền nam

xổ số miền nam ba đài xổ số miền nam ba đài là một trong nền móng dạo nghịch trực tuyến đường đang lôi kéo sự chú ý lớn từ quần chúng thành cục...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में विश्व मलेरिया दिवस मनाया : तेज बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, उल्टी और पसीना आकर बुखार उतरना और मरीज को कमजोरी महसूस होने जैसे मलेरिया के लक्षण होते – जसवीर सिंह

गढ़शंकर, 25 अप्रैल: सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. बलविंदर कुमार की हिदायतों व एसएमओ पोसी डॉ. रघवीर सिंह  के निर्देशानुसार गढ़शंकर के दोआबा पब्लिक स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इसमें स्वास्थ्य निरीक्षक जसवीर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

6 भाइयों की मौत – मौत से पहले की सेल्फी हो रही वायरल : अंतिम विदाई देने आया पूरा शहर-एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

बीकानेर : बीकानेर के देशनोक इलाके में बीती रात हुई सड़क हादसे के बाद से पूरे शहर में शोक छाया हुआ है। देर रात एक कार पर कई टन भारी ट्रोला पलट गया, जिसमें...
Translate »
error: Content is protected !!