स्कूल स्टाफ और प्रिंसिपल अतर सिंह की ओर से छात्रों को बधाई दी गई
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : संत बाबा नारायण दास ब्लाइंड स्कूल बाहोंवाल के 10 वी कक्षा के छात्र विजय कुमार और गौरव कुमार की ओर से अच्छे नंबर प्राप्त करके ग्रेड ए में 10 वी कक्षा पास की इस अवसर पर समूह स्कूल स्टाफ और प्रिंसिपल अतर सिंह की ओर से उन्हें बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की