पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की टिंडर से मांगी जानकारी : सांसद के अकाउंट का हत्याकांड से लिंक का शक! ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़ा था गुरप्रीत

by
पंजाब पुलिस ने डेटिंग ऐप टिंडर से कट्टरपंथी उपदेशक और खडूर साहिब सांसद अमृतपाल सिंह से संदिग्ध रूप से जुड़े एक खाते की जानकारी मांगी है. यह कदम सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या की जांच के तहत उठाया गया है।
गुरप्रीत सिंह को पिछले साल 9 अक्टूबर को गांव के गुरुद्वारे से मोटरसाइकिल पर घर लौटते समय गोली मार दी गई थी. गुरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले कट्टरपंथी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्य थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने अक्टूबर में दावा किया था कि गुरप्रीत सिंह की हत्या कथित तौर पर अमृतपाल सिंह के इशारे पर हुई थी. अमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत जेल में हैं. पुलिस ने इस मामले में अर्श डल्ला गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्हें डीजीपी गौरव यादव के अनुसार इस हत्या के मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।
टिंडर से मांगी गई जानकारी
पीटीआई समाचार एजेंसी द्वारा प्राप्त 26 मई के पत्र के अनुसार, पंजाब पुलिस ने ‘अमृत संधू’ नाम के टिंडर खाते की जानकारी मांगी है, जो अमृतपाल सिंह से संदिग्ध रूप से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. पुलिस ने टिंडर को बताया, ‘जांच के दौरान, ‘अमृत संधू’ नाम का एक टिंडर खाता (स्क्रीनशॉट संलग्न) सामने आया है, और यह खाता अमृतपाल सिंह से जुड़ा होने का संदेह है, जो उक्त एफआईआर में आरोपी है.’ पत्र में आगे कहा गया, ‘इस खाते के डेटा और संचार का विश्लेषण जांच एजेंसी को एफआईआर से संबंधित साक्ष्य प्रदान कर सकता है।
मामले की तफ्तीश में जुटी पंजाब पुलिस
पुलिस ने टिंडर से खाते के ग्राहक विवरण, नाम, जन्म तिथि, फोन नंबर, स्थान की जानकारी और 1 जनवरी 2019 से आईपी एड्रेस लॉग मांगे हैं. इसके अलावा, सभी जुड़े ईमेल आईडी, फोन नंबर, अपलोड की गई तस्वीरें और मीडिया फाइलें, मित्र/संपर्क सूची, आपसी मिलान, चैट इतिहास और टिंडर मंच के माध्यम से आदान-प्रदान किए गए संदेशों सहित अन्य विवरण भी मांगे गए हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सनी देओल ने राजनीति से किनारा कर लेने का बना लिया मन : टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सनी देओल ने 2024 में चुनाव नहीं लड़ने की बात कही

गुरदासपुर: देश की सत्ता में हैट्रिक लगाने के साथ पंजाब में अकेले लड़कर जंग जीतने के सपने देख रही भारतीय जनता पार्टी के लिए को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। पार्टी के...
article-image
पंजाब

बीबीएमबी प्रबंधन के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा व मुख्य अभियंता नंगल डैम चरणप्रीत सिंह के पहली वार तलवाड़ा आगमन : यूनियन द्वारा अध्यक्ष नंद लाल को बीबीएमबी प्रबंधन मे कार्यरत समस्त कर्मचारियों से संबंधित लंबित मांगों से भी अवगत करवाया

तलवाड़ा (राकेश शर्मा) : पंजाब स्टेट कर्मचारी युनियन बीबीएमबी तलवाड़ा के प्रधान विजय ठाकुर की अध्यक्षता मे शिवालिक सदन गैस्ट हाऊस में बीबीएमबी प्रबंधन के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा व मुख्य अभियंता नंगल डैम...
article-image
पंजाब

बलजिंदर मान द्वारा लिखित ‘माहिलपुर का फुटबाल संसार’ का प्रिं हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब ने किया लोकार्पण

माहिलपुर – प्रिं हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब माहिलपुर द्वारा विख्यात लेखक बलजिंदर मान द्वारा फुटबाल पर लिखी गई पुस्तक ‘माहिलपुर का फुटबाल संसार’ का लोकार्पण 59वे प्रिं हरभजन सिंह ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के...
Translate »
error: Content is protected !!