जाम – हिमाचल की वादियां में , मंडी से मनाली तक हर रोज ट्रैफिक का कहर, टूट पड़ा पर्यटकों का सैलाब

by
मनाली : गर्मियों की छुट्टियों में जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश की वादियों की ओर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है, वहीं दूसरी ओर यह भारी भीड़ अब सिरदर्द बनती जा रही है। मंडी से लेकर मनाली और बंजार तथा पार्वती घाटियों तक के रास्तों पर भीषण ट्रैफिक जाम ने जनजीवन और पर्यटन दोनों को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में प्रतिदिन 15,000 से अधिक पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस भारी भीड़ के आगे इलाके की तंग सड़कों और कमज़ोर इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल खुल गई है। मंडी-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग, सोलंग वैली होते हुए अटल टनल की ओर जाने वाला रास्ता और कसोल-मनिकरण मार्ग लगातार कई दिनों से जाम से जूझ रहे हैं।
मनाली शहर के भीतर भी हालात चिंताजनक हैं। ट्रैफिक प्रबंधन की कमी और पार्किंग स्थलों की भारी किल्लत ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। ओल्ड मनाली, हिडिम्बा देवी मंदिर और वशिष्ठ जैसे लोकप्रिय स्थानों की ओर जाने वाले रास्ते घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। स्थानीय स्तर पर कुछ उद्यमियों ने निजी पार्किंग की व्यवस्था की है, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रही है। स्थानीय ट्रैवल ऑपरेटर भुवनेश ठाकुर का कहना है, “इस बार की भीड़ पिछले साल से भी ज्यादा हो सकती है, कश्मीर की स्थिति का असर यहां दिख रहा है। ढांचा इतना दबाव नहीं झेल सकता।
नेशनल हाईवे-305 पर हालात और भी बदतर
बंजार क्षेत्र में नेशनल हाईवे-305 पर हालात और भी बदतर हैं। ओट से जलोरी जोत तक की संकरी सिंगल-लेन सड़क पर टूरिस्ट बसें रोज़ भारी जाम का कारण बन रही हैं। पर्यावरणविद् गुमान सिंह कहते हैं कि यह सड़क दो कारों के लिए भी मुश्किल से काफी है, लेकिन प्रशासन यहां भी बसों को अनुमति दे रहा है। स्थानीय लोग बार-बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं, जिनमें 1 अप्रैल को हुआ प्रदर्शन भी शामिल है। उनकी मांग है कि सड़क का चौड़ीकरण और उचित रखरखाव जल्द से जल्द किया जाए। होटल मालिकों का भी कहना है कि जाम की यह समस्या अब पर्यटन उद्योग को नुकसान पहुंचा रही है। होटल व्यवसायी ललित कुमार कहते हैं कि कोई भी चार घंटे जाम में फंसे रहकर छुट्टियां नहीं बिताना चाहता। अगर सरकार ने कदम नहीं उठाए, तो पर्यटक आने ही बंद कर देंगे।”
भुंतर-मनिकरण मार्ग भी इसी तरह की दिक्कतों से जूझ रहा
पार्वती घाटी का भुंतर-मनिकरण मार्ग भी इसी तरह की दिक्कतों से जूझ रहा है। यह रास्ता इतना संकरा है कि बड़े वाहन एक-दूसरे को पार नहीं कर सकते। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है। टूरिस्ट सीजन अपने चरम पर है और न राहत के संकेत हैं, न ही कोई योजना। ऐसे में स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ही लंबी ट्रैफिक लाइनों और चिड़चिड़े सफर के लिए मजबूर हैं। इस बार की गर्मियां, पहाड़ों की ठंडी हवाओं के बीच, धैर्य की असली परीक्षा बन चुकी हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जमाबंदी की कॉपी के लिए शुल्क में कर दी सरकार ने बढ़ौतरी : प्रति पृष्ठ के कितने देने होगे रुपये जानें ….अधिसूचना जारी

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने जमाबंदी की प्रतियां प्राप्त करने के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। राजस्व विभाग की ओर से 5 सितंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार अब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंडोह में विद्यार्थियों ने ली सेल्फियां : स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित किए गए हैं सेल्फी प्वाइंट

मंडी, 2 जनवरी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को नोबेल कॉलेज ऑफ एजुकेशन पंडोह और राजकीय वरिष्ठ...
article-image
पंजाब

30 जुलाई को हर वर्ष की तरह रात 9 बजे महामाई का जागरण आरंभ होगा : गांव भाम के प्राचीन मां भामेश्वेरी मंदिर में 70 वे वार्षिक समागम को समर्पित प्रभात फेरियां निरंतर जारी

* 31 जुलाई को हर वर्ष की तरह रात 9 बजे क्वालियां शुरू होंगी * 30 जुलाई को जागरण में  महिंदर पाल रंगीला, पुरी एंड पार्टी शंकर,नीलम जस्सल ठकरवाल,सन्नी सहगल,जोगी अलावल पुर,जस्सी भाम,दीपक दुर्गा...
पंजाब

बाईक सवार से लूट के मामले में अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर : चंड़ीगढ़-हशियारपुर मुख्य मार्ग  पर गांव सतनौर के पास एक बाईक सवार युवक को तेजधार हथियार के बल पर लूट करने पर अज्ञात बाईक सवार लूटेरों खिलाफ मामला दर्ज किया है।    ...
Translate »
error: Content is protected !!