फिलौर में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को इनुपुट मिलने के बावजूद गांव नूरपुर जट्टां में बाबा साहिब की प्रतिमा की बेअदवी होने के लिए मुख्यमंत्री, डिप्टी सपीकर व पुलिस अधिकारी जिम्मेदार : करीमपुरी

by

बाबा साहिब की प्रतिमाओं के साथ बेअदवी की लगातार घटनाओं के खिलाफ 18 जून को गढ़शंकर में बसपा प्रर्दशन करेंगी : करीमपुरी

धार्मिक स्थलों पर शराब के ठेके खोलने के खिलाफ पूरे पंजाब में बसपा अंदोलन चलाएंगी : करीमपुरी

गढ़शंकर । बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं की बेअदवी करने वाले फिलौर में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को इनुपुट मिल चुके थे कि गढ़शंकर के गांव नूरपुर जट्टां में बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इसके बावजूद पंजाब सरकार व पुलिस ने बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया। लिहाजा बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचा कर बाबा साहिब का अपमान करने की कोशिश शरारती तत्व नम की। जिसके लिए मुख्यमंत्री के ईलावा डिप्टी सपीकर प पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदार है। यह शब्द बहुजन समाज पार्टी, पंजाब के अध्यक्ष अवतार सिंह करीमपुरी ने सत गुरू रविदास जी संतसंग स्थान सच्चखंड खुरालगढ़ साहिब में पत्रकार वार्ता में कहे।


उन्होंने कहा कि नूरपुर जट्टों में बाबा साहिब की प्रतिमा व अन्य जगहों पर बाबा साहिब की प्रतिमाओं के साथ बेअदवी की लगातार घटनाओं के खिलाफ 18 जून को गढ़शंकर में बसपा प्रर्दशन करेंगी। इसके लिए सत गुरू रविदास जी संतसंग स्थान सच्चखंड खुरालगढ़ साहिब में पूरे पंजाब से बसपा कार्याकर्ता इकत्र होकर गढ़शंकर शहर में पहुंचंगे। उन्होंनों कहा कि कल नूरपुर जट्टां में बाबा साहिब की प्रतिमा की बेअदवी की घटना के बाद पहले तीन चार घंटे तो पुलिस अधिकारी टालमटोल कर दबाने की कोशिश करते रहे। संविधान निर्माता बाबा साहिब दुारा रचित संविधान के चलते गढ़शंकर के विधायक व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी जिस संविधानिक  पद डिप्टी सपीकर के पद पर विराजमान है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहिब की प्रतिमा की बंअदवी करने वाले जितने दोषी है उतने ही घटना के बाद सबूत मिटाने में  रहे लगप्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों व डिप्टी सपीकर है। इसलिए डिप्टी सपीकर सहित सबूत मिटाने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम पंजाब के भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी कोशिश का कामयाव नहीं होने देगें। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं की बेअदवी करने की घटनाओं के पीछे केंद्र व पंजाब सरकार की ऐजंसियां है। बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर प्रति जिस दिन देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गल्त ब्यानवाजी की थी उसी दिन इन घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय हो गए थे। उन्होंने कहा कि देश के बाहर की ताकतें हो या अंदर की जो यह गल्त काम कर रहे है केंद्र व पंजाब सरकार को उन्हें पकड़ कर सख्त सजा दिलानी चाहिए।
धार्मिक स्थलों पर शराब के ठेके खोलने के खिलाफ पूरे पंजाब में बसपा अंदोलन चलाएंगी : एक और युद्ध नशियां बिरूद्ध मुहिंम पंजाब सरकार ने शुरू की है तो दूसरी और श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थ्ल पर शराब का ठेका खोला हुया है। इसी तरह टाडां में बाबा श्री चंद के धार्मिक स्थल पर लोगों के विरोध के बावजूद शराब का ठेका खोला गया। धार्मिक स्थलों पर शराब के ठेके खोलने के खिलाफ पूरे पंजाब में अंदोलन चलाएंगे। उन्होंने गढ़शंकर में कल रात को हुई चोरियों को घटनाओं व टिप्परों के नीचे आने से लोगों की हो रही मौतों से साफ है कि गढ़शंकर में कानूना व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। अठारह जून को गढ़शंकर में कानून व्यवस्था का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। सत गुरू रविदास जी संतसंग स्थान सच्चखंड खुरालगढ़ साहिब मौजू गद्दीनशीन संत सुच्चा सिंह व सैकड़ों कार्याकर्ता मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

CM ANNOUNCES TO FILL ALL

PRESIDES OVER STATE LEVEL FUNCTION TO MARK TEACHER’S DAY,  77 TEACHERS FELICITATED FOR OUTSTANDING SERVICES Hoshiarpur/September 5/Daljeet Ajnoha :   In order to further promote Punjabi language in the state, the Punjab Chief Minister Bhagwant...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राजनाथ सिंह का सर्वदलीय बैठक में बड़ा बयान – पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन अभी जारी

भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर स्ट्राइक की गई। वहीं अब...
article-image
पंजाब

लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू कब और किस जेल में हुआ : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से 15 दिन में स्टेटस रिपोर्ट मांगी

चंडीगढ़. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल में हुआ इंटरव्यू एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गुरुवार को इस मामले का खुद संज्ञान लेते...
article-image
पंजाब

लोक बचाओ पिंड बचाओ’ संघर्ष कमेटी साबुन फैक्टरी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के विरुद्ध फिर से संघर्ष करने का किया फैसला।

गढ़शंकर, 06 अगस्त  : ‘लोक बचाओ पिंड बचाओ’ संघर्ष कमेटी की विशेष मीटिंग कमेटी प्रधान सूबेदार अशोक कुमार की अध्यक्षता में गढ़शंकर के बीत इलाके के मैहिंदवानी गांव में हुई। इस मीटिंग की जानकारी...
Translate »
error: Content is protected !!