चंडीगढ़ : बठिंडा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बठिंडा एसएसपी अमनीत कोंडल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस कत्ल की साजिश पिछले तीन महीनों से रची जा रही थी।
हत्या का मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरों वारदात के बाद विदेश फरार हो गया है। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को इस मामले में नामजद किया है। लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, एसपी ने बताया कि आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों हत्या की साजिश पिछले तीन महीनों से रच रहा था। अमृतपाल ने सबसे पहले कंचन की रेकी की और फिर उसके घर जाकर कार प्रमोशन के बहाने मुलाकात की।
हत्या के दिन अमृतपाल ने कंचन को उसकी कार में बैठाया, जिसकी ड्राइविंग खुद अमृतपाल ने की. इस दौरान दो गाड़ियां एक साथ चल रही थीं. कार में अमृतपाल, कंचन और अन्य आरोपी निर्मतजीत और जसप्रीत भी मौजूद थे। अमृतपाल ने कंचन के दोनों मोबाइल लेकर उनके पासवर्ड भी हासिल कर किए. इसके बाद अमृतपाल के कहने पर निर्मतजीत और जसप्रीत ने कंचन को थप्पड़ मारे और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद अमृतपाल मौके से फरार हो गया और उसने रणजीत नाम के व्यक्ति की गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। इस मामले में रणजीत और एक अज्ञात व्यक्ति को भी नामजद किया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद अमृतपाल देश से बाहर चला गया, जिसके चलते उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।
एसएसपी ने यह भी जानकारी दी कि अभी तक की जांच में 5 लोग इस हत्या में संलिप्त पाए गए हैं. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. उसी के बाद यह स्पष्ट होगा कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं. पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है. बठिंडा पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जाने के लिए सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. आरोपी अमृतपाल को देश लौटाने के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।