कमल कौर उर्फ कंचन मर्डर मामला .. 3 महीने पहले रची गई थी हत्या की साजिश, : आरोपी अमृतपाल विदेश भागा, 5 नामजद

by

चंडीगढ़ : बठिंडा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बठिंडा एसएसपी अमनीत कोंडल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस कत्ल की साजिश पिछले तीन महीनों से रची जा रही थी।

हत्या का मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरों वारदात के बाद विदेश फरार हो गया है। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को इस मामले में नामजद किया है। लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, एसपी ने बताया कि आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों हत्या की साजिश पिछले तीन महीनों से रच रहा था। अमृतपाल ने सबसे पहले कंचन की रेकी की और फिर उसके घर जाकर कार प्रमोशन के बहाने मुलाकात की।

हत्या के दिन अमृतपाल ने कंचन को उसकी कार में बैठाया, जिसकी ड्राइविंग खुद अमृतपाल ने की. इस दौरान दो गाड़ियां एक साथ चल रही थीं. कार में अमृतपाल, कंचन और अन्य आरोपी निर्मतजीत और जसप्रीत भी मौजूद थे। अमृतपाल ने कंचन के दोनों मोबाइल लेकर उनके पासवर्ड भी हासिल कर किए. इसके बाद अमृतपाल के कहने पर निर्मतजीत और जसप्रीत ने कंचन को थप्पड़ मारे और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद अमृतपाल मौके से फरार हो गया और उसने रणजीत नाम के व्यक्ति की गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। इस मामले में रणजीत और एक अज्ञात व्यक्ति को भी नामजद किया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद अमृतपाल देश से बाहर चला गया, जिसके चलते उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

एसएसपी ने यह भी जानकारी दी कि अभी तक की जांच में 5 लोग इस हत्या में संलिप्त पाए गए हैं. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. उसी के बाद यह स्पष्ट होगा कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं. पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है. बठिंडा पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जाने के लिए सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. आरोपी अमृतपाल को देश लौटाने के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

4 गैंगस्टरों सहित 16 हथियारों के साथ एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने किए ग्रिफ्तार

अमृतसर :  गैंगस्टरों के खात्मे के लिए पंजाब सरकार के विशेष सैल एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स  का गठन होते ही पुलिस गैंगस्टरों की धरपकड़ को लेकर सक्रिय हो गई है। गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए...
पंजाब

विदेश यात्रा संबंधी शिकायतों के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो बना नोडल प्वाइंट: गुरमेल सिंह

होशियारपुर, 24 दिसंबर: विदेश यात्रा, विदेश में पढ़ाई व रोजगार संबंधी हो रही धोखाधड़ी संबंधी शिकायत दर्ज करवाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से पंजाब प्रीवैंशन आफ ह्वयूमन स्मगलिंग एक्ट-2012, पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल...
article-image
पंजाब

शादी की सालगिरह पर बधाई : मुकेश कुमार व रछपाल कौर को उनकी तेइसवीं को उनकी तेइसवीं शादी की सालगिरह पर

आपकी जोड़ी युही सलामत रहे; जिन्दगी में बेशुमार प्यार रहे; जीवन का हर दिन आप ख़ुशी से मनाये गढ़शंकर । मास्टर मुकेश कुमार व रछपाल कौर को उनकी तेइसवीं शादी की सालगिरह पर सतलुज...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर शहर में बजार मुकम्मल बंद रहा : गांवों में छोटे अड्डों में दुकानें खुली रही

गढ़शंकर : गढ़शंकर शहर में बाजार मुकम्मल तौर पर बंद रहा तो बीत इलाके सहित गांवों के अड्डों में अधिकांश दुकाने खुली रही। गढ़शंकर में कहीं भी धरना प्रदर्शन कहीं भी नहीं हुई। गढ़शंकर...
Translate »
error: Content is protected !!