*वीआरएचएफ प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ बैठक की*

by

भारत सरकार द्वारा गुरु रविदास की 650वीं जयंती पर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन करने की मांग की

नई दिल्ली/ दलजीत अजनोहा : ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन ( वीआरएचएफ ) के अंतरराष्ट्रीय प्रधान ओम प्रकाश बाघा और भारतीय शाखाराष्ट्रीय अध्यक्ष के राजेश बाघा पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पंजाब और उपाध्यक्ष भाजपा पंजाब ने गजेंद्र सिंह शेखावत, माननीय केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री, के साथ एक बैठक में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 650वीं जयंती के आधिकारिक आयोजन की मांग की है।
माननीय केंद्रीय मंत्री जी के साथ बैठक में उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन में यह कहा गया कि ब्रिटिश रविदासीय हेरिटेज फाउंडेशन, जो एक वैश्विक, गैर-राजनीतिक और सामाजिक संगठन है, गुरु रविदास जी की शिक्षाओं और उनके योगदान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान देने हेतु केंद्रीय सरकार के समक्ष कुछ प्रमुख सुझाव और मांगें रखती है। इस में प्रमुख माँग में कहा कि गुरु रविदास आराध जनम शताब्दी समारोह के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया जाए, जो वर्षभर चलने वाले सरकारी कार्यक्रमों का समन्वय करे। संगठन ने इस में अपना पूरा सहयोग देने की बात भी कही और भारत सहित विदेशों में भी कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। विदेश मंत्रालय को भारतीय दूतावासों व वाणिज्य दूतावासों को ऐसे आयोजन करने के लिए बोलना चाहिए। यह भी मांग की गई कि गुरु रविदास जी की ऐतिहासिक तुगलकाबाद यात्रा को ध्यान में रखते हुए, उस क्षेत्र का नाम “बेगमपुरा” रखा जाए।
तुगलकाबाद स्थित जहांपनाह पार्क का नाम बदलकर “गुरु रविदास वाटिका” करने की मांग की गई। पंजाब के आदमपुर हवाई अड्डे का नाम, गुरु रविदास जी के नाम पर रखने की मांग की गई। इसका वादा चुनावी प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया था।
“गुरु रविदास केंद्रीय विश्वविद्यालय” की स्थापना की भी मांग रखी गई। ओम प्रकाश बग्गा और राजेश बग्गा ने विश्वास जताया कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के महान संतों और डॉ. भीमराव अंबेडकर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया, वैसे ही गुरु रविदास जी की 650वीं जयंती भी ऐतिहासिक रूप से मनाई जाएगी। उन्होंने इसी वर्ष के अंत में लंदन में उनके संगठन द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्लोबल सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भी दिया।
माननीय मंत्री जी द्वारा उनकी द्वारा रखी गई मांगों को केंद्र सरकार के साथ उचित प्लेटफॉर्म पर पहुंचाने का आश्वासन देते हुए वीआरएचएफ द्वारा गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाने के कार्यों की प्रशंसा भी की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

झंडा मार्च : 11 फरवरी को वित्त मंत्री के हलका बठिंडा और 16 फरवरी को मुख्य मंत्री के हलका चमकौर साहब में : सतीश राणा

चंडीगढ़। “पंजाब – यू.टी. मुलाज़ीम और पैंशनर्स सांझा फ्रंट की तरफ से 16 जनवरी की जालंधर कनवैन्शन के ऐलाननामे के अंतर्गत वित्त मंत्री स.मनप्रीत सिंह बादल के विरोध में विधान सभा हलका बठिंडा और...
article-image
पंजाब

सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा बस अड्डे से महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा चौक तक सडक़ की रीकारपेटिंग के काम की शुरूआत

करीब 50 लाख रुपए की लागत से 4-5 दिनों में काम होगा मुकम्मल आने वाले समय में शहर में बड़े स्तर पर होंगे विकास कार्य होशियारपुर : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा...
article-image
पंजाब

World’s Biggest Gold Leaf

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 23 Burger Chachu (Six10 Burger) Hoshiarpur, Punjab in Association with the Team of Grand Mercure Hotel, Agra, Uttar Pradesh organized a World Record Program under the mentorship of Sharandeep Singh and made...
article-image
पंजाब

बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), होशियारपुर द्वारा भव्य चौकी का आयोजन

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), होशियारपुर ने अग्रवाल भवन, हरियाणा रोड पर बाबा बालक नाथ जी की पहली भव्य चौकी का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट...
Translate »
error: Content is protected !!