फॉर्च्यूनर में मिली लाशें : प्रॉपर्टी डीलर ने बेटे और पत्नी को मारी गोली : फिर खुद को भी गोली मार कर उतार लिया मौत के घाट उड़ाया

by

मोहाली । बनूड़-तेपला राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव चगेरा को जाने वाले खेतों की ओर जाने वाली सड़क पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में तीन शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। मृतकों की पहचान लंबी (जिला बठिंडा) के नजदीक गांव सिखवाला निवासी संदीप सिंह राजपाल उम्र 45 साल, उसकी पत्नी मनदीप कौर उम्र 42 साल और उनके बेटे अभय उम्र 15 साल के तौर पर हुई है।अभय मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं था।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह परिवार बीते करीब आठ साल से मोहाली के एमआर सेक्टर-109 का निवासी था। उनकी पत्नी उनके साथ वाली सीट पर लेटी हुई थी और उनके बेटे का शव पिछली सीट पर पड़ा था। तीनों मृतकों के सिर पर गोलियों के निशान थे। घटना की सूचना खेतों में काम करने आए कुछ लोगों से मिली, जिन्होंने गाड़ी में शव देखकर बनूड़ पुलिस को फोन किया। जिसके बाद डीएसपी मनजीत सिंह, बनूड़ थाने के एसएचओ अर्शदीप शर्मा, जांच अधिकारी हरदेव सिंह, एएसआई जसविंदर पाल की टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया सुसाइड का मामला :  फोरेंसिक एक्सपर्ट और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार घटना करीब चार बजे की है। पुलिस ने रात करीब आठ बजे सारी कार्रवाई पूरी करने के बाद परिवार के तीनों सदस्यों के शवों को नीलम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। डीएसपी राजपुरा मनजीत सिंह और बनूड़ थाना प्रमुख अर्शदीप शर्मा ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है। उन्होंने बताया कि अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सोमवार को करवाया जाएगा पोस्टमार्टम

सोमवार को मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मौके पर पहुंचे मृतक के रिश्तेदार अमरिंदर सिंह ने बताया कि संदीप सिंह और उसका परिवार खेतीबाड़ी परिवार से संबंध रखता है और वह प्रॉपर्टी का भी काम करता था। उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले ही उसकी उससे बात हुई थी। मृतक का एक भाई उसके गांव में रहता है, जबकि उसकी बहन विदेश में है। घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रीय कृषि मार्केटिंग नीतियों के मसौदे की प्रतियां जलाई

गढ़शंकर : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कुल हिंद किसान सभा के चौधरी अच्छर सिंह बिलड़ो , कीर्ति किसान सभा के मास्टर हंस राज, जमुहारी किसान सभा के रामजी दास चौहान के नेतृत्व...
article-image
पंजाब

एम.सी.एम.सी को पेड न्यूज पर पैनी नजर रखने की जिला चुनाव अधिकारी ने दी हिदायत

आगामी विधान सभा चुनाव में पेड न्यूज से सख्ती से निपटेगी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी: अपनीत रियात होशियारपुर, 21 दिसंबर: जिला चुनाव अधिकारी-कम-चेयरपर्सन जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी कमेटी अपनीत रियात ने कहा कि आगामी...
article-image
पंजाब

अधिक से अधिक पौधे लगाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी – विजय कुमार भट्टी

पेड़ों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा- बीरमपुरी गढ़शंकर, 6 अगस्त: जहां पर्यावरण प्रेमियों द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं संस्था शिवालिक...
article-image
पंजाब

हिमाचल में अब टैबलेट से पढ़ाएंगे टीचर- प्राथमिक स्कूल में काम कर रहे 17,510 शिक्षकों को टैबलेट देगी, सभी स्कूल आधुनिक तकनीक से होंगे लैस

एएम नाथ। शिमला :  राज्य सरकार शिक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने जा रही है। इसके लिए राज्य के प्राथमिक स्कूल में काम कर रहे 17,510 शिक्षकों को टैबलेट देगी। इसका...
Translate »
error: Content is protected !!