AAP को झटका दिल्ली चुनाव से ठीक पहले : दिग्गज नेता और विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

by
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पार्टी के दिग्गज नेता और महरौली सीट से विधायक नरेश यादव ने आप से इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी ने इस बार भी नरेश यादव को टिकट दिया था, लेकिन बाद में महेंद्र चौधरी को टिकट दे दिया।
बता दें, कुरान बेअदबी मामले में पंजाब की कोर्ट से नरेश यादव को दोषी ठहराया गया है। आम आदमी पार्टी ने पहले इन्हें महरौली विधानसभा से टिकट दे दिया था, मगर ओवैसी द्वारा मुस्तफाबाद में कार्यक्रम के दौरान यह मुद्दा उठा दिए जाने के बाद यादव ने टिकट वापस कर दिया था। इस सीट पर आप ने महेंद्र चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है।
आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त: 
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को संबोधित चिट्ठी में नरेश यादव ने लिखा- आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार के मुक्त करने के लिए हुआ था, लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी भ्रष्टाचार कम नहीं कर पाई बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।
सभी ने कहा कि आपको पार्टी छोड़नी चाहिए: 
नरेश यादव ने लिखा, “मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ज्वाइन की थी। आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने महरौली विधानसभा में पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी ईमानदारी से काम किया है। महरौली के लोग जानते हैं कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है। मैंने महरौली के बहुत से लोगों से चर्चा की। सभी ने यही कहा कि आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। आपको इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है। कहते थे कि हम ईमानदारी की राजनीति करेंगे लेकिन आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है क्योंकि इन्होंने भ्रष्टाचारियों को ही पार्टी में शामिल कर लिया है।
आप में कुछ ही लोग ईमानदारी करनेवाले बचे: 
आम आदमी पार्टी में कुछ ही लोग ईमानदारी करनेवाले बचे हैं। केवल उनसे मेरा प्यार व दोस्ती हमेशा रहेगी और अपनी महरौली की जनता का भी मैं दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट करता हूं कि इन्होंने मुझे 10 सालों में बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। महरौली विधानसभा और दिल्ली की प्यारी जनता से विनम्र निवेदन है कि आगे की ईमानदारी से समाज सेवा वाली राजनीति के लिए अपना आशीर्वाद और प्यार हमेशा मुझ पर बनाए रखें।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बूंद बूंद पानी को भी तरसे लोग : गत एक सप्ताह से पीने वाले पानी की बूंद-बूंद को प्यासे है गांव मलकोवाल, जगातपुर, गद्दीवाल, काणेवाल, रतनपुर तथा भवानीपुर भगता

गढ़शंकर: 6-7 दिन से पीने वाले पानी की बूंद-बूंद को प्यासे गढ़शंकर के अधीन पड़ते इलाका बीत के गांव मलकोवाल, जगातपुर, गद्दीवाल, काणेवाल, रतनपुर तथा भवानीपुर भगता के निवासियों ने एकत्रित होकर वाटर सप्लाई...
पंजाब

सिद्धू की रिहाई न होने पर उनकी पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू ने जाहिर किया गुस्सा : नवजोत सिद्धू एक खूंखार जानवर , इसी वजह से उन्हें रिहाई की नहीं दी जा रही राहत

लुधियाना : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को गणतंत्र दिवस पर आजादी नहीं मिल सकी। उनकी रिहाई के लिए घर में टेंट लगा तैयारियां की गई थीं, जो सब धरी रह गईं।...
article-image
पंजाब

पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू से विजिलेंस की तीसरी बार पूछताछ : PPE किट की खरीद में की गई कथित अनियमितताओं के बारे में पूछा

चंडीगढ़ : कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में सेहत मंत्री रहे बलबीर सिद्धू मंगलवार को एक बार फिर विजिलेंस कार्यालय चंडीगढ़ पहुंचे। जहां उनकी आय से अधिक संपत्ति को लेकर चल रही जांच से संबंधित...
article-image
पंजाब

नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई विशाल पदयात्रा ने इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में उत्कृष्टत विश्व रिकॉर्ड किया हासिल

कपूरथला/दलजीत अजनोहा : दिव्य ज्योति जागृती संस्थान शाखा कपूरथला की ओर से मई 2024 में संस्थान के प्रकल्प “बोध” नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई विशाल पदयात्रा ने इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में...
Translate »
error: Content is protected !!