फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जिला बार एसोसिशन ने अध्यक्ष एडवोकेट अमरदीप सिंह धारनी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि पहले तो विधायक के भाई ने वकील से मारपीट, फिर उल्टे वकील के खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अमरदीप सिंह धारनी ने कहा कि हसन सिंह ने बताया कि नगर कौंसिल चुनाव में उनकी भाभी कमलजीत कौर वार्ड नौ से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार थी।