ADC निवेदिता नेगी ने ली स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय समिति की ली बैठक : बच्चों के समग्र स्वास्थ्य पर दें बल – निवेदिता नेगी

by

मंडी, 22 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने मंडी जिले में स्कूली बच्चों के समग्र स्वास्थ्य पर बल देने को कहा है। उन्होंने स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके लिए बेहतर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के 774 माध्यमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में क्रियान्वित किया गया है।
ये हैं स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के उद्देश्य
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चलाया गया स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम मुख्यतः बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवहार के विकास को समर्पित है। इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर बच्चों को आयु अनुरूप जानकारी प्रदान करने, उनमें स्वास्थ्यपरक व्यवहार का विकास तथा छोटी अवस्था में बीमारियों की पहचान और निदान पर फोकस किया गया है। इसके साथ ही किशोर आयु वय के बच्चों में कुपोषण तथा खून की कमी जैसी समस्याओं का पता लगाने और आगामी उपचार को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों को रेफर करने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।
वहीं स्कूलों में स्वच्छ पेयजल के उपयोग को लेकर जागरूकता के साथ साथ किशोरियों को कुपोषण तथा मासिक धर्म को लेकर स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर शिक्षित करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को योग व ध्यान के जरिए उनके समग्र स्वास्थ्य पर बल दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य तथा पोषण पर शोध को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
720 सत्र लगा कर 25348 बच्चों को दी स्वास्थ्य शिक्षा
निवेदिता नेगी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत इस साल अप्रैल से जून माह तक स्कूलों में 720 सत्र आयोजित किए गए। जिनमें 25348 बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य, लिंग समानता, नशे के दुष्प्रभाव, इंटरनेट का सदुपयोग, परस्पर संवाद, एचआईवी पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इनमें से 613 बच्चों को आगामी निरीक्षण के लिए विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया।
स्कूलों में बनाए हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसडर
उन्होंने बताया कि स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों (एक महिला व एक पुरुष) को हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसडर बनाया गया है। इन्हें बच्चों में स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देने और रोगों के रोकथाम के लिए प्रशिक्षित भी किया गया है। उन्होंने प्रशिक्षित शिक्षकों के स्थानांतरण पर इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन में कोई प्रभाव न पड़े, इसके लिए स्कूलों में अन्य शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करने पर बल दिया।
2160 बच्चे बनेंगे हेल्थ एंड वैलनेस मैसेंजर
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पियर एजुकेटर प्रोग्राम में प्रत्येक कक्षा से दो नामित छात्र व छात्रा स्वास्थ्य संबंधित संदेशों को समाज तक पहुंचाने के लिए हेल्थ एंड वैलनेस मैसेंजर के रूप में कार्य करते हैं। इसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के 2160 बच्चे हेल्थ एंड वैलनेस मैसेंजर बनाए जाएंगे। उन्होंने बगस्याड, बलद्वाड़ा, कटौला, पधर और रोहांडा स्वास्थ्य खंड के अर्न्तगत आने वाले स्कूलों के प्रमुखों को छठी, सातवीं व आठवीं कक्षाओं के नामित छात्र व छात्राओं की सूची दो दिन के भीतर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र भारद्वाज ने जिले में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यान्वयन की जानकारी प्रदान की।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा शर्मा, उपनिदेशक शिक्षा अमर नाथ राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने के लिए एसडीएम अधिकृत : मौसम के जारी अलर्ट और वर्तमान स्थिति का करना होगा आकलन

ज़िला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने जारी किए आदेश चंबा, 20 जुलाई ज़िला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने जारी मानसून के दृष्टिगत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के लिए...
हिमाचल प्रदेश

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ स्‍कीम के लिए पीएम मोदी का धन्यवादः सत्ती, स्‍कीम के तहत कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, इलाज, बीमा और स्‍टाइपेंड की सुविधा

ऊना- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ स्कीम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाजपा ने विजय रुपाणी को फिर सौंपी पंजाब की जिम्मेदारी : हिमाचल को मिले नए प्रभारी श्रीकांत शर्मा और विपलब हरियाणा प्रभारी

नई दिल्ली  : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने नए प्रभारियों और सह प्रभारियों  के नाम का एलान कर दिया है। भाजपा ने अपने सभी राज्यों के प्रभारियों की सूची जारी कर...
हिमाचल प्रदेश

किसी भी प्रकार की जनसभाएं मतदान की समाप्ति से 48 घण्टें पहले वर्जित होंगी

बिलासपुर  – जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 17, 19 व 21 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड सदस्य के लिए मतगणना मतदान के दिन, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद...
Translate »
error: Content is protected !!