अमृतसर । पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के समर्थन से चल रहे आतंकी नेटवर्क के खिलाफ अमृतसर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक मॉड्यूल को ध्वस्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को मुठभेड़ में गोली लगी है।
घायल आरोपी की पहचान गुरलाल सिंह उर्फ हरमन के रूप में हुई है, जो तरनतारण के गोइंदवाल साहिब का रहने वाला है। उसका साथी करजप्रीत सिंह भी तरनतारण के वेरोवाल गांव का निवासी है। दोनों पहले अमृतसर के एक फर्नीचर शोरूम पर फायरिंग के मामले में पकड़े जा चुके हैं। यह फायरिंग फिरौती के इरादे से करवाई गई थी। बता दें, कल पंजाब से विस्फोटक भी बरामद हुए थे।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि BKI का सक्रिय आतंकी जीवन फौजी पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में लोगों को फिरौती के लिए निशाना बना रहा था। उसने गुरलाल और करजप्रीत को .30 बोर की पिस्तौल दी थी और अमृतसर के एक फर्नीचर शोरूम पर फायरिंग करने को कहा था।