DC मुकेश रेपसवाल ने तीन दिवसीय भीड़ प्रबंधन कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता की : भारतीय सेना से सेवानिवृत अधिकारी कर्नल वीएन सुपनेकर ने दिया प्रशिक्षण

by

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला एवं मणिमहेश यात्रा के दौरान अर्जित ज्ञान के उपयोग के दिए निर्देश

कार्यशाला में विभिन्न विभागीय 65 कर्मियों ने लिया हिस्सा

एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय भीड़ प्रबंधन कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता की।


भारतीय सेना से सेवानिवृत अधिकारी कर्नल वीएन सुपनेकर ने विभिन्न विभागीय 65 कर्मचारियों को तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान आपदा की स्थिति में प्रभावी भीड़ नियंत्रण एव्ं प्रबंधन से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया।


मुकेश रेपसवाल ने कार्यशाला में विभागीय कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज़िला चंबा प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील श्रेणी में शामिल है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का स्पष्ट उद्देश्य आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी हितधारकों को व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध करवाना है।


उपायुक्त ने यह भी उल्लेख किया कि ज़िला चंबा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला तथा विश्व प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा जैसे दो प्रमुख आयोजन मानसून सीजन के दौरान ही संपन्न होते हैं। ऐसे में भीड़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन की दृष्टि से समन्वित प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।


मुकेश रेपसवाल ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में सुधार की संभावनाएं सदैव बनी रहती हैं। उन्होंने ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र के समन्वयक को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान विभागीय कर्मियों के तीन दलों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले से संबंधित ऐतिहासिक चंबा चौगान में आपदा की स्थिति में प्रभावी भीड़ प्रबंधन के लिए तैयार किए गए मॉडल चार्ट का विस्तृत अध्ययन कर आवश्यक सुझावों को आपदा प्रबंधन योजना का हिस्सा बनाया जाए।


उन्होंने विभागीय कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला तथा श्री मणिमहेश यात्रा के आयोजन के दौरान अपने विभागों से संबंधित दायित्वों के सफल निर्वहन में प्रशिक्षण कार्यशाला में अर्जित अनुभव एवं ज्ञान का व्यवहारिक स्तर पर पूर्ण उपयोग सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।
इससे पहले उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने भारतीय सेना से सेवानिवृत अधिकारी कर्नल वीएन सुपनेकर को शाल-टोपी एवं ज़िला की उत्कृष्ट धातु-शिल्प कलाकृति चंबा थाल भेंट कर सम्मानित भी किया।
कार्यशाला में विभिन्न विभागीय कर्मियों सहित ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

8546 मतदाताओं ने चुना है घर से मतदान करने का विकल्प

मंडी, 18 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी जिला में 85 प्लस आयु और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 8546 मतदाताओं ने घर से मतदान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने लैंगिक भेदभाव को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : DC मुकेश रेपसवाल 

एएम नाथ। चम्बा :  ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के आज 10 वर्ष पूरे होने पर बचत भवन चम्बा में उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया। ये...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

91 साल के पति पर पत्नी ने लगाए अवैध संबंध के आरोप : मामले पर कोर्ट ने जो कहा…उम्र के साथ प्रेम की रोशनी कम नहीं होती, बल्कि और उज्ज्वल होती

 केरल :   केरल हाईकोर्ट ने अवैध संबंध के आरोपों से गुस्सा होकर अपनी 88 साल पत्नी को चाकू मारने के आरोपी 91 साल के व्यक्ति को जमानत दे दी। मामले के अनुसार याचिकाकर्ता थेवन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आईओसीएल ऊना ने बाथड़ी में आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर : स्वच्छता पखवाड़ा और मिशन लाइफ के तहत 300 से अधिक ग्रामीणों को मिला लाभ

रोहित जसवाल।  ऊना, 14 जुलाई। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 और केंद्र के मिशन लाइफ (लाइफ-लाइफ स्टाइल फॉर पर्यावरण) के तहत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ऊना की उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स इकाई ने आज बाथड़ी गाँव में...
Translate »
error: Content is protected !!