DC ने हिमाचल बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 10 जून. उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणामों में प्रदेश की टॉप 10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले ऊना जिले के सरकारी स्कूलों के 11 मेधावी छात्रों को मंगलवार को अपने कार्यालय में विशेष रूप से सम्मानित किया। यह सम्मान जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना की सामर्थ्य योजना के तहत प्रदान किया गया।
उपायुक्त ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अम्बोटा की छात्रा पलक, चौथे स्थान पर रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पूबोवाल के गगनदीप, पांचवें स्थान पर रहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बढेड़ा राजपूतां की साक्षी, सातवें स्थान पर रहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चौकी मन्यार की शगुन और आठवें स्थान पर रहीं इसी स्कूल की अनन्या को माता चिंतपूर्णी की पवित्र चुनरी,नकद धनराशि व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।
वहीं, उन्होंने 10 वीं परीक्षा में प्रदेश में छठे स्थान पर रहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल देहलां की मनिंदर कौर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थाना कलां के निपुण शर्मा,
आठवें स्थान पर रहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पूबोवाल की टीना देवी, नवें स्थान पर रहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बढेड़ा राजपूतां की यशिता तथा दसवें स्थान पर रहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जोह की आरुषि और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बढेड़ा राजपूतां की अक्षिता को भी पवित्र चुनरी,नकद धनराशि व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।
डीसी ने कहा कि बच्चों को सम्मानित करने का मकसद विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित एवं प्रेरित करना है जिससे वे आगे भी उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयास करते रहें।
इस दौरान उपायुक्त जतिन लाल ने सभी मेधावी बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई भी दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को पूरी लगन, मेहनत और अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी और कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति को सशक्त बनाता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता देता है। डीसी ने कहा कि छात्र न केवल अपने परिवार और शिक्षकों का नाम रोशन कर रहे हैं, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ा रहे हैं। ऐसे विद्यार्थी भविष्य में राष्ट्र की उन्नति में सक्रिय योगदान देने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इसके उपरांत नंगड़ा के युवक मंडल को खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिला रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर से एक किक्रेट किट प्रदान की गई। इस दौरान उपायुक्त ने युवक मंडल के सदस्यों को नशे से दूर रहकर खेलों को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने और दूसरों को भी खेलों के प्रति प्रेरित करने की बात कहीं ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा खेलों से जुड़कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकें।
इस मौके पर उपायुक्त ने बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा संचालित की जा रही सामर्थ्य योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा अनिल कुमार, जिला रेड क्रॉस के सचिव संजय सांख्यान, युवक मंडल नंगड़ा के प्रधान पलविंदर और सचिव सर्वजीत सहित अन्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विद्युत की शेडयूलिंग से प्रदेश को होगी प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपये की आय- आय के निरंतर नए साधन सृजित कर रही है प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश को विद्युत की शेडयूलिंग (निधारण) और बेहतर लेखा प्रबंधन से प्रतिवर्ष लगभग 200 करोड़ रुपये की आय होगी। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सी.ई.आर.सी.) ने विद्युत उत्पादन केंद्रों के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यूपी और महाराष्‍ट्र की तर्ज पर दिल्‍ली में भी भाजपा बना सकती है दो डिप्‍टी सीएम

दिल्ली में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अंदर चर्चाओं के बीच, पार्टी नए मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति पर विचार कर रही है। बुधवार को पार्टी नेताओं ने बताया...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

काग्रेस ने कर दिया बड़ा एलान : CM सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से कांग्रेस टिकट पर लड़ेगी चुनाव

एएम नाथ। शिमला : कांग्रेस पार्टी ने कांगडा जिला के देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट देकर एक नई सियासत को जन्म दे दिया है। कल तक जहाँ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फाइनल रिजल्ट घोषित – एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती का : 357 बने कंडक्टर

6 मार्च तक आयोजित किया गया था दस्तावेज मूल्यांकन एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने एचआरटीसी कंडक्टर पोस्ट कोड 1031 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। नियुक्ति के...
Translate »
error: Content is protected !!