DC कोमल मित्तल ने भंगी चोअ, महिंगरोवाल चोअ व नसराला का किया दौरा : जिला वासियों को दरिया, नहर, चोअ व नीचले स्थानों से दूर रहने की अपील की

by

प्रशासकीय टीमों को पूरे मुस्तैदी से संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कार्यवाही के लिए तैनात रहने के दिए निर्देश, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार, नगर निगम, नगर परिषदों व पंचायत विभाग को कार्रवाई तेज करने की दी हिदायत
होशियारपुर, 09 जुलाई:
पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते जिले के अलग-अलग इलाकों में जमीनी हालात जानने के लिए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया व संबंधित विभागों को संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भंगी चोअ, महिंगरोवाल चोअ व नसराला का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मौसम की खराबी के कारण जान-माल का नुकसान न हो, इसके लिए जिला व तहसील स्तर पर टीमें पहले से ही तैनात है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से दिन-रात कार्य किया जा रहा है ताकि इस प्राकृतिक आपदा से निपटा जा सके। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे दरिया, नहर, चोअ व नीचले इलाकों में जाने से गुरेज करें क्योंकि डैमों का पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है। उन्होंने नगर निगम, नगर परिषदों व पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने के साथ-साथ संकट या बचाव संबंधी आने वाले फोन का तुरंत जवाब देकर जरुरी कार्यवाही यकीनी बनाएं।
डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को नाजुक प्वाइंटों पर ध्यान केंद्रित कर तुरंत कार्यवाही यकीनी बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में जिला वासियों को प्रशासन से बहुत उम्मीद है, इस लिए हम सभी को मुश्किल की इस घड़ी में उनकी समस्याओं के हल के लिए पूरा ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने एस.डी.एम्ज को नीचले इलाकों की पहचान करने व जरुरी सेवाओं को यकीनी बनाने के लिए पावर स्टेशनों व अन्य ऐसी आपातकालीन सेवा क्षेत्रों को पहल के आधार पर पानी से मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के समूह अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने मोबाइल 24 घंटे अपने मोबाइल ऑन रखें व पूरी लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ठगी के मास्टरमाइंड और उसके साथी को पुलिस ने धर दबोचा : एडीजीपी (सेंट्रल कमांडेंट) बता फर्जीवाड़े को अंजाम देता था

लुधियाना : ठगी के मास्टरमाइंड और उसके साथी को लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने धर दबोचा है। मास्टरमाइंड पंजाब की संगरूर जेल से फर्जीवाड़ा चला रहा था। आरोपी खुद को अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क...
article-image
पंजाब

संपत्ति छिपाई थी प्रियंका गांधी ने : वायनाड में अवैध घोषित हो जीत… भाजपा नेता की याचिका पर कांग्रेस सांसद को कोर्ट का नोटिस

वायनाड :   वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को केरल हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस का कनेक्शन वायनाड जीत से जुड़ा है। दरअसल, उपचुनाव में उनको टक्कर देने वाली बीजेपी...
article-image
पंजाब

हाउस अरेस्ट पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी , पुलिस वालों से बहस करते दिखे पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी : भाना सिद्धू के हक में प्रदर्शन करने जा रहे थे संगरूर

संगरूर :   पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने घर से निकलते ही उनका घेराव कर लिया और उन्हें वापस उनके घर पर ले आई।...
article-image
पंजाब

Kot Fatuhi Police Intensify Vigil

Hoshiarpur/ Daljeet Ajnoha/Oct.2 : Assistant Sub-Inspector Sukhwinder Singh, in-charge of Kot Fatuhi Police Post under Mahilpur Police Station, while speaking to senior correspondent Daljit Ajnoha, informed that strict vigil has been deployed in all...
Translate »
error: Content is protected !!