DC हेमराज बैरवा ने भवारना में किया प्लास्टिक कचरा प्रवंधन इकाई का शुभारंभ

by
भवारना, 15 दिसंबर:- उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सोमवार को प्लास्टिक कचरा प्रवंधन इकाई भवारना का विधिवत शुभारंभ किया गया।  शुभारंभ अवसर पर एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती और सहायक आयुक्त एवं विकास खंड अधिकारी भवारना चन्द्र प्रकाश भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला के विकासखंडों में उचित प्लास्टिक कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाइयां स्थापित की जा रही है ताकि प्लास्टिक कचरे का उचित निष्पादन किया जा सके। उन्होंने शुभारंभ के उपरांत यह भी निर्देश दिए कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का सदुपयोग कर विकासखंड की ग्राम पंचायत से उत्पन्न होने वाले कचरे का निष्पादन निरन्तरता के साथ किया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी भवारना और उनकी समस्त टीम को एक माह के भीतर प्रबंधन इकाई निर्माण कार्य पूर्ण करने पर बधाई भी दी। साथ ही उन्होंने विकासखंड भवारना के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारियों को तय सीमा के भीतर विभागीय कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैरवा ने कहा कि कचरे को घर-घर से उठाने तथा निपटाने के लिए एन. डी. आर फ़र्म को वेंडर बनाया गया है जिसने अपना कार्य शुरू कर दिया है l उन्होंने कहा कि पंचायतों के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की कार्य कुशलता को और बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
सहायक आयुक्त एवं विकास खंड अधिकारी भवारना चन्द्र प्रकाश ने इस दौरान जानकारी देते हुए कहा कि इस विकास खंड को छ: जोन में बांटा गया है तथा सप्ताह में तय दिन के हिसाब से लोगों के घर से प्लास्टिक कचरा को सुचारु रूप से उठाकर साईंटिफ़िक तरीके से प्लास्टिक कचरा प्रवंधन इकाई भवारना में इसका निपटान करेगी ।
चन्द्र प्रकाश ने कहा कि इस खंड में 31 हॉट स्पॉट चिन्हित करके उनको साफ कर दिया गया है तथा ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड भी लगा दिये गए हैं ताकि भविष्य में ये स्थान पुन: गंदगी के ढेर में तबदील न हों l इसके अतिरिक्त ऐसे स्थानों पर कैमरे लगाने के भी पंचायतों को आदेश दिये गए है l
इस अवसर पर विकास खंड भवारना के पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक तथा खंड स्तर पर कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी तथा जिला समन्वयक एस.बी. एम. उपस्थित थे l
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

किसानों ने शिटाके मशरूम की खेती करने के गुर सीखे

धर्मशाला, 23 अगस्त। फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (जाइका समर्थित) के माध्यम से पालमपुर में स्थापित शिटाके मशरूम प्रशिक्षण केन्द्र में शिटाके मशरूम उत्पादन पर छः दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग की मुलाकात

चंडीगढ़ : ओलंपिक पदक विजेता और युवा भारतीय पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह को हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों नायब सिंह सैनी और भगवंत मान से अलग-अलग मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं।...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

50 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अगिनहोत्री ने किए शिलान्यास और लोकार्पण

रोहित जसवाल।  ऊना, 27 मई। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज (मंगलवार) को हरोली विधानसभा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के समग्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हुडको ने जिला चंबा को दी एक और अल्ट्रा पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन

दूरदराज क्षेत्रों में टीवी स्क्रीनिंग पर नियंत्रण के लिए होगा हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन का उपयोग : डॉक्टर विपिन ठाकुर एएम नाथ। चम्बा :  हडको द्वारा सीएसआर के तहत आकांक्षी जिला चंबा को एक और...
Translate »
error: Content is protected !!