ED की रेड : आयुष्मान भारत में गड़बड़ी के चलते कांग्रेस नेताओं के दो अस्पतालों पर कसा शिकंजा, आयुष्मान भारत योजना में अनियमितताओं को लेकर जांच, चंडीगढ़ और पंजाब में भी छापेमारी

by

एएम नाथ। शिमला : ईडी ने हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब समेत 19 जगहों पर छापेमारी की। हिमाचल में 40 वाहनों में 150 अधिकारियों की टीम कांगड़ा और ऊना में अलग अलग जगह दस्तावेज खंगाल रही है। हिमाचल में कांगडा में दो बड़े अस्पतालों पर ईडी ने रेड की। सूचना के अनुसार ईडी की करीब 200 अधिकारियों की विभिन्न टीमों ने कई ठिकानों पर दबिश दी। कांग्रेस के दो नेताओं के ठिकानों पर ये रेड की गई है।
जानकारी के अनुसार फर्जी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पहचान पत्र कार्ड बनाने के मामले में ईडी की ये कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के साथ ही दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब मे भी की गई है। हिमाचल के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी, कुल्लू सहित अन्य कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना से जुड़े घोटाले में ऊना में विजिलेंस ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद मामले को ईडी ने टेकओवर किया।
बताया जा रहा है कि कई अस्पतालों में आयुष्मान भारत के ऐसे फर्जी कार्डों पर कई लोगों ने फर्जी मेडिकल बिल बनाए और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया। ईडी की कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेस नेताओं नगरोटा बगवां से विधायक और सुक्खू सरकार में कैबिनेट रेंक प्राप्त आरएस बाली और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा का नाम नाम सामने आया है।
ईडी की टीमों ने दोनों नेताओं से जुड़े अस्पतालों, परिसरों व अन्य ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही ईडी की टीम ने ऊना और कांगड़ा के अलावा, शिमला और मंडी में भी कार्रवाई की जा रही है।
मंदिर से राजेश को उठाकर ले गई ईडी : रेड से पहले डॉ. राजेश शर्मा बुधवार सुबह स्थानीय मंदिर में मूर्ति की स्थापना व पूजा-अर्चना कर रहे थे। इस दौरान ईडी की टीम उन्हें अपनी गाड़ी में उठाकर ले गई। आरएस बाली और राजेश शर्मा के घर व अस्पताल के बाहर CRPF के जवान तैनात हैं। अंदर ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। कांगड़ा के अन्य निजी अस्पताल पर भी रेड की सूचना है।
ऊना के प्राइवेट अस्पताल पर भी ED की रेड :  ऊना जिला में भी ED की टीम ने श्री बांके बिहारी प्राइवेट अस्पताल पर रेड की है। टीम के अधिकारी दो गाड़ियों में पहुंचे और अस्पताल के भीतर जांच का सिलसिला जारी है। ED की टीम अस्पताल के रिकॉर्ड को खंगाल रही है। इसके अतिरिक्त ED की टीम मैहतपुर के बसदेहड़ा में भी जांच जारी है। यह ठिकाना भी इसी अस्पताल से जुड़ा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जलाई बजट की प्रतियां : पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त फ्रंट के आह्वान पर कर्मचारियों ने जलाई बजट की प्रतियां

गढ़शंकर, 27 मार्च : सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में पंजाब के मजदूरों, कर्मचारियों और पेंशनरों के मानदेय की अनदेखी के खिलाफ पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त फ्रंट द्वारा 27-28 मार्च को विभिन्न...
पंजाब

8 करोड़ के करीब गबन करने के आरोप में सेक्रेटरी के खिलाफ मामला दर्ज : कोऑपरेटिव सुसाईटी मजारा डिंगरिया में हुआ गबन

माहिलपुर – थाना माहिलपुर पुलिस ने सहकारी समितियों के निरीक्षक की शिकायत पर कोऑपरेटिव सुसाईटी मजारा डिंगरिया  के सेक्रेटरी जतिंदर कुमार के विरुद्ध 7 करोड़ 14 लाख 96 हजार 70 रुपये का घोटाला करने...
article-image
पंजाब

A football show match was

This show match was played between the teams of Kaharpur and Gogron Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept 06 :   In the modern professional football stadium of village Kaharpur in district Hoshiarpur, a football show match was organized...
हिमाचल प्रदेश

संबल योजना के तहत जिला ऊना से प्राप्त हुए कुल 142 आवेदन, 91 लाभार्थियों को दो गई मदद गगरेट उपमंडल से 16 आवेदन प्राप्त हुए, 11 लाभार्थियों को जारी हुई आर्थिक सहायता

जिला ऊना में 91 लाभार्थियों को जारी की कुल 26.46 लाख रुपए की आर्थिक मदद ऊना: जिला प्रशासन की संबल योजना के तहत 30 जून 2022 तक जिला ऊना से कुल 142 आवेदन प्राप्त...
Translate »
error: Content is protected !!