ED की रेड : आयुष्मान भारत में गड़बड़ी के चलते कांग्रेस नेताओं के दो अस्पतालों पर कसा शिकंजा, आयुष्मान भारत योजना में अनियमितताओं को लेकर जांच, चंडीगढ़ और पंजाब में भी छापेमारी

by

एएम नाथ। शिमला : ईडी ने हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब समेत 19 जगहों पर छापेमारी की। हिमाचल में 40 वाहनों में 150 अधिकारियों की टीम कांगड़ा और ऊना में अलग अलग जगह दस्तावेज खंगाल रही है। हिमाचल में कांगडा में दो बड़े अस्पतालों पर ईडी ने रेड की। सूचना के अनुसार ईडी की करीब 200 अधिकारियों की विभिन्न टीमों ने कई ठिकानों पर दबिश दी। कांग्रेस के दो नेताओं के ठिकानों पर ये रेड की गई है।
जानकारी के अनुसार फर्जी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पहचान पत्र कार्ड बनाने के मामले में ईडी की ये कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के साथ ही दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब मे भी की गई है। हिमाचल के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी, कुल्लू सहित अन्य कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना से जुड़े घोटाले में ऊना में विजिलेंस ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद मामले को ईडी ने टेकओवर किया।
बताया जा रहा है कि कई अस्पतालों में आयुष्मान भारत के ऐसे फर्जी कार्डों पर कई लोगों ने फर्जी मेडिकल बिल बनाए और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया। ईडी की कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेस नेताओं नगरोटा बगवां से विधायक और सुक्खू सरकार में कैबिनेट रेंक प्राप्त आरएस बाली और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा का नाम नाम सामने आया है।
ईडी की टीमों ने दोनों नेताओं से जुड़े अस्पतालों, परिसरों व अन्य ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही ईडी की टीम ने ऊना और कांगड़ा के अलावा, शिमला और मंडी में भी कार्रवाई की जा रही है।
मंदिर से राजेश को उठाकर ले गई ईडी : रेड से पहले डॉ. राजेश शर्मा बुधवार सुबह स्थानीय मंदिर में मूर्ति की स्थापना व पूजा-अर्चना कर रहे थे। इस दौरान ईडी की टीम उन्हें अपनी गाड़ी में उठाकर ले गई। आरएस बाली और राजेश शर्मा के घर व अस्पताल के बाहर CRPF के जवान तैनात हैं। अंदर ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। कांगड़ा के अन्य निजी अस्पताल पर भी रेड की सूचना है।
ऊना के प्राइवेट अस्पताल पर भी ED की रेड :  ऊना जिला में भी ED की टीम ने श्री बांके बिहारी प्राइवेट अस्पताल पर रेड की है। टीम के अधिकारी दो गाड़ियों में पहुंचे और अस्पताल के भीतर जांच का सिलसिला जारी है। ED की टीम अस्पताल के रिकॉर्ड को खंगाल रही है। इसके अतिरिक्त ED की टीम मैहतपुर के बसदेहड़ा में भी जांच जारी है। यह ठिकाना भी इसी अस्पताल से जुड़ा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

वड़िंग ने लगा दिए बड़े आरोप : हिमाचल भाजपा विधायक और पंजाब के मंत्री की मिलीभगत से पठानकोट में हो रही माइनिंग

भोया । केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में देश और पंजाब को बर्बाद करके रखा दिया है और अब भारत-पाक युद्ध दौरान अमरिका के कहने पर घुटने टेक दिए।...
article-image
पंजाब

एक व्यक्ति द्वारा दान की आंखे दो अन्धेरी ज़िन्दगियों को रोशन करती : संजीव अरोड़ा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   रोटरी आई बैंक एवं कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से 39वें राष्ट्रीय पखवाड़े के तहत प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में नेत्रदान जागरूकता कैम्प का आयोजन श्री...
article-image
पंजाब

मैन एंड नेचर (मन) फाउंडेशन ने प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व से अवगत कराया और उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : मैन एंड नेचर (मन) फाउंडेशन की अध्यक्ष मनजीत कौर के निर्देशानुसार, उपाध्यक्ष  सुरिंदर पाल जी के नेतृत्व में मैन एंड नेचर (मन) फाउंडेशन ने स्कूल ऑफ एमिनेंस खवास पुरहीरां में प्रातःकालीन...
article-image
पंजाब

2 लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू : आर्किटेक्ट निगम में गलत काम को सही करवाने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों से करता था सेटिंग

जालंधर : विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर में नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा और मैक्स एसोशिएट रामा मंडी के मालिक आर्किटेक्ट राजविंदर सिंह को लैंड यूज चेंज (सीएलयू) सर्टिफिकेट के लिए 60...
Translate »
error: Content is protected !!