HAS की परीक्षा में किया था टॉप : अब UPSC का एग्जाम भी क्लीयर, शिमला के डीसी अनुपम कश्यप ने अनमोल को दी बधाई

by

एएम नाथ : शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के अनमोल को दोहरी कामयाबी मिली है।हाल ही में उन्होंने हिमाचल प्रदेश HAS की परीक्षा में टॉप किया था अब सिविल सर्विसेज का एग्जाम भी क्लीयर कर लिया है। अनमोल सरकाघाट की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा गांव के रहने वाले हैं। 30 वर्षीय अनमोल ने दूसरी बार संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की परीक्षा दी थी। उन्हें देश भर में 438वां रैंक मिला है। अनमोल के पिता कृष्ण चंद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा से हाल ही में सेवानिवृत हुए हैं। वह आरटीओ मंडी के पद पर कार्यरत थे। उनकी माता उषा बल्द्वाड़ा वार्ड से जिला परिषद की सदस्य हैं। माता उषा ने बताया कि बेटे की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

मां ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जिसमें अनमोल बड़ा बेटा और छोटा बेटा भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। इससे पहले भी अनमोल ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन उसमें सफलता हासिल नहीं हो पाई थी। अब बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा को उतीर्ण करके न सिर्फ परिवार और क्षेत्र को बल्कि पूरे प्रदेश को देश भर में गौरवांवित किया है। अनमोल ने एनआईटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक, जबकि आईआईटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की है।

हिमाचल लोक सेवा आयोग की परीक्षा में किया था टॉप : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में अनमोल ने हालही में पूरे प्रदेश में टॉप किया था। मौजूदा समय में अनमोल शिमला जिला के टूटू में बीडीओ के पद पर तैनात है। अनमोल रोजाना सरकारी नौकरी के साथ 10 घंटे तक पढ़ाई करते थे और आज इस मेहनत के कारण वह इस मुकाम को हासिल कर पाया है।

शिमला के डीसी अनुपम कश्यप ने अनमोल को बधाई दी : शिमला के डीसी अनुपम कश्यप ने अनमोल को UPSC की परीक्षा में 438वां रैंक हासिल करने पर बधाई दी। बता दें कि अनमोल शिमला में बीडीओ के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी अपना बधाई संदेश दिया। जयराम ने कहा कि UPSC की परीक्षा में 438वां रैंक हासिल करने पर मण्डी के सरकाघाट के अनमोल जी को बहुत बहुत बधाई। आपकी उपलब्धि सबके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। मुझे विश्वास है कि आप बतौर अधिकारी समाज के उत्थान हेतु पूरी ईमानदारी से अपनी सेवाएं देंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ढोल-नगाड़ों से किया विधायक कमलेश ठाकुर का स्वागत, मसरूर पहुंचने पर गदगद हुए क्षेत्रवासी : मसरूर मंदिर क्षेत्र को रोजगार की दृष्टि से किया जाएगा विकसित: कमलेश ठाकुर

राकेश शर्मा  : देहरा/तलवाड़ा  युवाओं के लिए घर के नजदीक रोजगार के संसाधान उपलब्ध हों, इसके लिए मसरूर मंदिर क्षेत्र को आने वाले समय में विकसित किया जाएगा। मसरूर मंदिर क्षेत्र में पर्यटन के साथ-साथ...
article-image
पंजाब

शहीद सरवन दास के स्मारक पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की

गढ़शंकर:  आज शहीद सरवन दास के स्मारक पर गांव कितना में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में 14 फरवरी को जम्मू कशमीर के पुलवामा में आत्मघाती...
article-image
पंजाब

डीलर या आरटीए/एसडीएम की आई.डी. से ट्रैक्टर की रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे किसान , जिले में ट्रैम-3 ट्रैक्टरों की 30 जून तक हो सकेगी रजिस्ट्रेशन: सचिव आरटीए आर.एस गिल

होशियारपुर, 16 जून:सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी होशियारपुर आर.एस गिल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत देते हुए ट्रैम-3 स्टैंडर्ड के ट्रैक्टरों की...
article-image
पंजाब

कंबाला की तन्वी को बहादुरी के लिए पीडीएम स्कूल हैबोवाल में किया सम्मानित

गढ़शंकर : गांव हैबोवाल में गत दिनों सड़क पर खेल रही डेढ़ साल की छोटी बच्ची की 9 साल की तनवी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कंबाला गांव की एक बस...
Translate »
error: Content is protected !!