HDFC बैंक का मैनेजर गिरफ्तार- डिजिटल अरेस्ट केस : जो महिला कभी बैंक नहीं गई उसके नाम पर खाता, फिर चैक से निकासी

by

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला की साइबर थाना पुलिस ने 82 लाख रुपये के डिजिटल अरेस्ट केस में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. अब आरोपी को दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है. पंचकूला के सेक्टर-20 के रहने वाले शख्स से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 82 लाख रुपये ठगे गए थे.

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया था.

जांच में पुलिस को पता चला कि इस केस में एचडीएफसी बैंक का मैनेजर भी शामिल है और वह पंजाब के मुक्तसर के रुपाना में तैनात है. जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

साइबर थाना पुलिस के जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उन्हें एक कॉल के दौरान धमकाया गया और कहा कि आपका पैसा मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली से सीबीआई और आईपीएस अधिकारी के नाम पर फोन किए गए। इस दौरान कुल 82 लाख रुपये 77 अलग अलग बैंक खातों में डलवाए गए. जांच अधिकारी ने बताया कि इस सारे मामले में शामिल पंजाब के मुक्तसर के रुपाणा की एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में भी पैसा ट्रांसफर हुआ था.

महिला के नाम से लगाए गए चैक :  जांच पड़ताल में पाया गया कि इस बैंक से तीन चेक से कुछ पैसे निकाले गए और सुनीता नाम की महिला के नाम से चेक लगाए गए. बैंक की सीसीटीवी फुटेज में पाया कि एक आरोपी मुकेश कैश लेकर गया था. पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में महिला सुनीता को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरा खाता कब खुला, मुझे पता नहीं और ना ही मैं ब्रांच में गई हूं. हालांकि, जांच में पता चला कि सभी चेक रुपाणा के एचडीएफसी बैंक में कैश हुए हैं. उधर, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर की आरोपियों के साथ कॉल डिटेल चेक की गई तो बैंक मैनेजर की मिली-भगत का पता चला.

कार्तिक और गोरा नाम के आरोपी फरार :  पुलिस ने बताया कि इस मामले में कार्तिक और गोरा नाम के आरोपी फरार हैं और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि करीब 82 लाख के करीब डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी की गई थी और सारा पैसा पंजाब के मुक्तसर के रुपाणा में स्थित एचडीएफसी बैंक में गया था. इस मामले में बैंक मैनेजर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि बैंक मैनेजर प्रीत इंद्र आठ-नौ महीने से एचडीएफसी बैंक में काम करत रहा था. सभी चेक मैनेजर ने भरे और अमाउंट निकाला.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डबल लाक के स्ट्रॉन्ग रूम में रखी ईवीएम : तीन घेरों में 50 जवान करेंगे सुरक्षा

शिमला। हिमाचल में मतदान के बाद निर्वाचन विभाग की ओर से ईवीएम मशीनें सुरक्षा के 3 घेरों के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई है। प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रॉन्ग रूम...
article-image
पंजाब

पहलवान लड़कियों के सर्मथन में जनवादी स्त्री सभा ने किया सर्मथनए बृज भूषण को भाजपा दुारा बचाने के आरोप

गढ़शंकर। दिल्ली मे जंतर मंतर पर बैठी अंतरराष्ट्रीय पहलवान लड़कियों के सर्मथन में जनवादी स्त्री सभा दुारा बीबी सत्या देवी की अध्यक्षता में विशाल इकत्रता कर भारतीय कुशती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीएम ने शाहपुर के विकास के लिए दी कई सौंगातें : पठानिया

शाहपुर 23 अक्तूबर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की नई सौगातें दी हैं, मुख्यमंत्री ने हर मांग को पूरा किया...
article-image
पंजाब

इंक़लाबी  मार्क्सवादी पार्टी गांव-गांव में जाकर लोगों को केंद्र की भाजपा और पंजाब की आप सरकार की लोग विरोधी नीतियों प्रति करेंगी जागरूक : रामजी दास चौहान

गढ़शंकर :  इंक़लाबी मार्क्सवादी पार्टी ऑफ इंडिया (आरएमपीआई) द्वारा संविधान बचाओ, देश बचाओ, कॉरपोरेट भगाओ कार्यक्रम के तहत गांव थाना, तहसील गढ़शंकर में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में गांव के...
Translate »
error: Content is protected !!