एएम नाथ : बिलासपुर । कुल्लू से चरस लेकर चंडीगढ़ सप्लाई देने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में जा रहे नेपाली मूल के एक व्यक्ति और उसकी बेटी को बिलासपुर पुलिस ने एसीसी चौक बरमाणा में दो किलो 43 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है।
यह लोग मनाली देहरादून बस में सवार थे और चंडीगढ़ तक जा रहे थे। हालांकि प्रारंभिक तौर पर उन्होंने चरस की खुद ही खरीद करने की बात कही है, लेकिन पुलिस को भी शक है कि उन्हें कुरियर के तौर पर उपयोग किया गया है। यह दोनों लोग लंबे समय से कुल्लू में किराये में मकान में रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम रूटीन चैकिंग पर तैनात थी, इसी दौरान मनाली से देहरादून जा रही एचआरटीसी बस को जांच के लिए रोका गया। बस की सीट संख्या 26 पर बैठे व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध लगीं, जो पुलिस को देखकर घबरा गया।
पूछताछ पर उसने अपना नाम लाल बहादुर साही (61) निवासी मदन चौक डाकघर पोलपुर तहसील व थाना कोहलापुर जिला बांके- नेपाल बताया। वह अपनी बेटी 31 वर्षीय निशा देवी के साथ चंडीगढ़ जा रहा था, जोकि बस की सीट संख्या 21 पर बैठी थी। पुलिस से बचने के लिए दोनों अलग-अलग बैठे थे।
संदेह के आधार पर महिला आरक्षी द्वारा निशा देवी के बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैग से दो खाकी टेप से लिपटे पैकेट बरामद हुए, जिन्हें खोलने पर अंदर चरस बरामद हुई। जब्त की गई चरस का कुल वजन 2 किलोग्राम 42 ग्राम पाया गया। यह लोग गांव देवधर डाकघर नेयोली तहसील सदर कुल्लू में किराये में मकान में रह रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे संयुक्त रूप से इस चरस को ला रहे थे।
इस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि वे इसे कहां से लेकर आए थे तथा इसे कहां लेकर जा रहे थे। इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।