IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क दुर्घटना में मौत : पहली पोस्टिंग में ज्वाइनिंग के लिए जाते समय हुआ हादसा

by
कर्नाटक के हासन जिले में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह अधिकारी हर्षवर्धन (26) थे जो 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और हाल ही में अपनी पहली तैनाती पर कार्यभार संभालने के लिए हासन जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के निवासी थे।
हासन जिले में हुआ हादसा
हादसा रविवार शाम को हासन तालुक के किट्टाने के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन अपने वाहन में सवार होकर हासन जा रहे थे तभी पुलिस वाहन का टायर फट गया। इसके बाद चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे स्थित एक मकान और पेड़ से टकरा गया।
चोटों के कारण हुई मौत
पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। हादसे में चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
IPS अधिकारी की तैनाती और पृष्ठभूमि
हर्षवर्धन ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। वह परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली तैनाती के लिए हासन जा रहे थे। हर्षवर्धन के पिता उप-मंडल अधिकारी (SDO) हैं जो एक प्रशासनिक अधिकारी हैं।
मुख्यमंत्री ने दी संवेदनाएं
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘हासन-मैसूरु राजमार्ग के किट्टाने सीमा के पास हुई इस भीषण दुर्घटना में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। यह घटना बहुत दुखद है खासकर उस समय जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे। यह बहुत कड़ी मेहनत का फल था जो अब अचानक समाप्त हो गया।’
वहीं मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षवर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जनकल्याण और लोकसेवा की भावना से कार्य कर रही सरकार : किशोरी लाल

बैजनाथ, 8 जुलाई :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, किशोरी लाल ने कहा कि लोकसेवा और जन कल्याण ही सुक्खू सरकार का ध्येय है। सरकार लोगों को घरद्वार पर सुविधाएं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस पार्टी की दस गारंटियों में से एक अहम गारंटी नारी न्याय की गारंटी : आनंद शर्मा

धर्मशाला, 18 मई :  कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पूर्व विदेश मंत्री आनंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की दस गारंटियों में से एक अहम गारंटी “नारी न्याय की गारंटी” को लेकर...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झंडी दिखा करवाई शुरुआत, खुद भी फ्रीडम रन में लिया हिस्सा

होशियारपुर : नेहरु युवा केंद्र की ओर से भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शराब घोटाले पा पैसा कहां गया खुलासा करेंगे केजरीवाल बताएंगे 28 मार्च को कोर्ट में : सुनीता केजरीवाल

नई दिल्ली, 27 मार्च । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बताएंगे कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले का पैसा कहां है। बुधवार को यह बात अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कही। सुनीता...
Translate »
error: Content is protected !!