रोहित भदसाली। शिमला / मुरादाबाद : हिमाचल प्रदेश की चर्चित आईपीएस इल्मा अफरोज इन दिनों अपने गृह जनपद मुरादाबाद में हैं और छात्राओं को जीवन में सफलता के मूलमंत्र बता रहीं हैं। उन्होंने बीते दिवस हबीबी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन गुरेर की छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक से उलझने के बाद लंबी छुट्टी पर भेजी गई तेज तर्रार आईपीएस इल्मा अफरोज ने खामोशी के बाद चुप्पी तोड़ दी है। छुट्टी पर चल रही इल्मा बुधवार को मुरादाबाद में हबीबी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन गुरेर में छात्राओं से बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने ऐसी बातें कही जो कांग्रेस को तीखी लग सकती है।
कोई नहीं रोक सकता : दरअसल इल्मा ने छात्राओं से हिमाचल के बद्दी जिले के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर दिल में देश के लिए कुछ करने का जज्बा है तो उसे कोई रोक नहीं सकता। आप हमेशा याद रखें कि हमारे लिए हमारा देश पहले होना चाहिए और हम इसके बाद। मैंने बद्दी जिले में अच्छे से दिल लगाकर मेहनत से काम किया। वहां पर युवाओं और बच्चों को नशे की दलदल में धकेलने वाले सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया। बड़े-बड़े ड्रग तस्करों को जेल के पीछे पहुँचाया।
इंडिया फर्स्ट फीलिंग : इल्मा ने आगे छात्राओं से कहा कि आप जो भी बनो लेकिन इंडिया फर्स्ट फीलिंग दिल में रहनी चाहिए। हमेशा ये दिल में रखना कि इंडिया फर्स्ट है। हमारे लिए हमारा राष्ट्र सबसे पहले है, उसके बाद हम।
इल्मा ने इस दौरान छात्रों से जय हिन्द बुलवाया। बता दें कि इल्मा अफरोज का कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव चल रहा था। इसके बाद उनपर कई आरोप लगाए गए। बीते दिनों इल्मा ने विधायक की पत्नी कुलदीप कौर की गाड़ियों का चालान काटा, इससे कांग्रेस नेता नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने सुक्खू सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया।
यूपीएससी पास करने के लिए पूछे सवाल : आईपीएस इल्मा अफरोज से छात्राओं ने सवाल पूछकर अपने मन की शंकाएं दूर कीं। छात्रा शायमा बी ने पूछा कि यूपीएससी पास करने के लिए किसी तरह से तैयारी करनी चाहिए। इल्मा अफरोज ने जवाब दिया कि इसके लिए नियमित रूप से अखबार और मैगजीन पढ़ने की आदत डालनी होती है। एक छात्रा ने पूछा कि सच्चाई और सफलता में सबसे अहम कौनसी चीज है, इस पर इल्मा अफरोज ने कहा कि सच्चाई है, क्योंकि सच्चाई की जीत हमेशा होती है।