चंडीगढ़:पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है, जहां आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है। रमन अरोड़ा बीते एक महीने से भ्रष्टाचार के मामले में पटियाला की नाभा जेल में बंद हैं।
स्वास्थ्य बिगड़ने पर मिला इलाज का मौका : रमन अरोड़ा को हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते इलाज की इजाज़त मिली थी। कोर्ट के निर्देश के बाद उन्हें पटियाला के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज जारी रहा। इलाज के बाद अब उन्होंने जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है।
परिवार की याचिकाएं पहले हो चुकी हैं खारिज : रमन अरोड़ा के खिलाफ जांच का दायरा तब और बढ़ा जब उनके बेटे राजन अरोड़ा और समधी राजू मदान ने भी कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई। हालांकि, कोर्ट ने दोनों की याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसके बाद दोनों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। फिलहाल उनकी अर्जी हाईकोर्ट में लंबित है।
क्या मिल सकती है राहत ?
अब सभी की निगाहें कोर्ट के अगले फैसले पर टिकी हैं। रमन अरोड़ा की जमानत याचिका पर सुनवाई में क्या फैसला आता है, यह देखना अहम होगा। यदि कोर्ट से उन्हें राहत मिलती है, तो यह AAP के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है। वहीं, विपक्ष पहले से ही पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते आया है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।