पुलिस पर फायरिंग कर आप MLA हरमीत फरार: करनाल में पुलिस पर फायरिंग, पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप… …

by

चंडीगढ़ : सन्नौर हलके से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है j जब पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, उसी दौरान पठानमाजरा व उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। फायरिंग मे पुलिस कर्मी घायल हो गया। इस दौरान पठानमाजरा व उसके साथी मौके से गाड़ियों में फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक पठानमाजरा की गिरफ्तारी धारा 376 आईपीसी के एक पुराने मामले में की गई थी। विधायक की सुरक्षा भी सरकार की ओर से कल वापस ले ली थी । क्योंकि पठानमाजरा लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे।

 सरकार को ठहराया था बाड़ के लिए  जिम्मेदार : उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्य अधिकारी कृष्ण कुमार को पंजाब में बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने बाढ़ प्रभावित अपने सन्नौर हलके की समस्याओं को उठाया और नदी के सफाई के मुद्दे पर अधिकारियों व अपनी सरकार की आलोचना की थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पठानमाजरा के खलफ पहले ही शिकायत की जांच चल रही थी। 26 अगस्त को संबंधित महिला ने एक नई शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें विधायक पठानमाजरा पर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने के आरोप लगाए गए थे।

पठानमाजरा पहले भी विवादों में पहले भी रह चुके हैं। 2022 में पठानमाजरा की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने विधायक पर उसकी पहली शादी छिपाने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए थे। इसके अलावा एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी पठानमाजरा काफी सुर्खियों में आए थे।
पठानमाजरा के वकील :  वकील सिमरनजीत सिंह सग्गू ने कहा कि हरमीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है… मामला हाईकोर्ट में लंबित था। हाईकोर्ट ने इसे निपटा दिया और डीआईजी रोपड़ रेंज को जांच के लिए नियुक्त किया। यह एफआईआर पिछले दो दिनों में बाढ़ के कारण बदले राजनीतिक परिदृश्य का नतीजा है। यह कानून के खिलाफ, तथ्यों के खिलाफ और राजनीतिक लोगों और नौकरशाही के बीच पूरी तरह से रस्साकशी है। दुष्कर्म की धारा और धारा 420 लगाई गई है।  शिकायतकर्ता ने एसएसपी मोहाली के समक्ष आवेदन दिया था और हाईकोर्ट में रिट दायर की थी। एसएसपी मोहाली ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट के जरिए ये सभी आरोप पेश किए थे। शिकायतकर्ता ने खुद स्वीकार किया था कि वह हरमीत सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और अगर रिश्ते सुधरते हैं तो वह इसे जारी रखने के लिए तैयार है। अगर ऐसी स्थिति है, तब भी धारा 376 और 420 लगाई जा रही हैं। यह व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्रिंटिंग और स्‍टेशनरी विभाग के 269 पदों को भरने जा रही : अमन अरोड़ा

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार प्रिंटिंग और स्‍टेशनरी विभाग के 269 पदों को भरने जा रही है। पंजाब के मुद्रण और स्‍टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब सरकार अपनी प्रेस क्षमता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पहलगाम हमले में पकड़े गए मददगारों ने किए सनसनीखेज खुलासे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. इस दिल दहला देने वाले हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों...
article-image
पंजाब

होमगार्ड जवान की हत्या करने वाले को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे, ऊंची पहुंच के चलते सजा से बच जाएगा तो वह यह गलतफहमी मन से निकाल दे: एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लों

कपूरथला : एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि होमगार्ड जवान की हत्या करने वाले को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे। अगर किसी को यह लगता है कि वह...
article-image
पंजाब , समाचार

कबड्डी खिलाड़ी अंबिया की हत्या के चार आरोपी ग्रिफ्तार , मुख्य साजिश करता कनाडा में रहने वाला सनोवर ढिल्लों

जालंधर  :  अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह अंबिया की हत्या के संबंध में हफ्ते से भी कम समय में  पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करके हाई प्रोफाइल हत्याकांड...
Translate »
error: Content is protected !!