SDM ज्योति मौर्या और पति आलोक के बीच चले आ रहे फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत : दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें वापस ले ली

by

प्रयागराज : ज्योति मौर्या और पति आलोक के बीच लंबे समय से चले आ रहे फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत कैसे हुआ? यह सवाल सोशल मीडिया पर लगातार वायरल है। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें वापस ले ली हैं। यही नहीं, आलोक ने अब फिर से साथ रहने का फैसला किया है। 22 सितंबर को फैमिली कोर्ट में सुनवाई है, लेकिन आलोक ने सुलह होने का एफिडिविट लगाने का फैसला कर लिया है। आखिर ज्योति-आलोक मौर्या के बीच ऐसी क्या सीक्रेट डील हुई है?
ज्योति-आलोक मौर्या फैमिली ड्रामा और सीक्रेट डील, पढ़िए बड़ी बातें
SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत लेने वाले पति आलोक मौर्या अब सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों से परेशान हैं। आलोक का कहना है कि उन्होंने किसी दबाव में शिकायत वापस नहीं ली है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ज्योति-आलोक के बीच सीक्रेट डील हुई है। हालांकि आलोक इससे साफ इनकार करते हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि तो उन पर किसी का दबाव है और न ही ज्योति मौर्या से कोई डील हुई है। आलोक ने सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों को फेक और बेबुनियाद बताया। आलोक ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि वे अपनी बेटियों के भविष्य के लिए ज्योति मौर्या के साथ ही रहना चाहते हैं। आलोक ने बताया कि 22 सितंबर को फैमिली कोर्ट में सुनवाई है। वे सुलह का हलफनामा लगाएंगे। हालांकि आलोक ने कहा कि वे अपनी तरफ से विवाद खत्म कर रहे हैं, लेकिन ज्योति का रुख क्या अभी साफ नहीं है। आलोक ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत वापस लेने के बाद से उनकी ज्योति से कोई बातचीत नहीं हुई है। आलोक ने कहा कि यह ज्योति पर निर्भर है कि वो उनके साथ रहना चाहती है या नहीं। करीब डेढ़ महीने पहले आलोक ने ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इस मामले में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से उच्चस्तरीय जांच करोन को कहा गया था। हालांकि 28 अगस्त को आलोक ने अपनी शिकायत वापस ले ली। करीब डेढ़ महीने पहले आलोक ने ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इस मामले में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से उच्चस्तरीय जांच करोन को कहा गया था। हालांकि 28 अगस्त को आलोक ने अपनी शिकायत वापस ले ली। आलोक ने ज्योति पर विवाहेत्तर संबंध रखने का भी आरोप लगाया था। इसमें कहा था कि ज्योति का होम गार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे से अफेयर है। आलोक मौर्या और ज्योति की शादी 2010 में हुई थी। 2009 में आलोक का चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में हुआ था। आलोक का दावा है कि इसके बाद उन्होंने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया। लेकिन वो बदल गई।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

टोल प्लाजा हुआ बंद : होशियापुर-टांडा रोड पर गांव लाचोवाल स्थित टोल प्लाजा

होशियारपुर, 14 दिसंबर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि होशियापुर-टांडा रोड पर गांव लाचोवाल स्थित टोल प्लाजा 14 दिसंबर को रात 12:00 बजे से बंद कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि...
article-image
पंजाब

माहिलपुर, कोटफातुही व गढ़शंकर में निर्देशो के विपरीत खुल रही दुकानें

माहिलपुर/गढ़शंकर – एक तरफ कोरोना महामारी तांडव द्वारा लोगों में मचा हुआ है जिसे देखते हुए जिला डिप्टी कमिश्नर द्वारा इस बीमारी से लोगों को दूर रखने के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश...
हिमाचल प्रदेश

भरे जाएंगे ट्रेनी(मशीन) के 100 पद : अरिहंत स्पाईनिंग मिल्स

ऊना, 1 मई – मैसर्ज़ अरिहंत स्पाईनिंग मिल्स(वर्धमान टैक्सटाईल गु्रप कम्पनी) औद्योगिक क्षेत्र मलेरकोटला पंजाब द्वारा 3 मई को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा हैं।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ड्राई डे हिमाचल प्रदेश में 2 दिन रहेंगे : दुकानों, सार्वजनिक स्थलों, ढाबों आदि पर मादक पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी रहेगी

एएम नाथ । ऊना । हिमाचल प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में प्रदेश में मतदान है। ऐसे में एक जून को यहां...
Translate »
error: Content is protected !!