भाई व उसका दोस्त ही निकला बहन का कातिल, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई

by

22 अप्रैल को 9 गोलियां मार कर मनप्रीत को सीकरी अड्डे पर फेंक गए थे दोनों दोषी: एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल, पुलिस की दोनों टीमों की ओर से दिन-रात एक कर दोषी किए काबू
– मृतक मनप्रीत ने मर्जी से करवाई थी शादी, तलाक लेकर मायके जाना चाहती थी पर भाई हरप्रीत को नहीं था मंजूर
होशियारपुर : बीती 22 अप्रैल को थाना बुल्लोवाल के अंतर्गत आते गांव सीकरी अड्डे में हुए अंधे व सनसनीखेज कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए जिला पुलिस ने मृतका मनप्रीत कौर के छोटे भाई व उसके  एक दोस्त को गिरफ्तार कर घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया रिवाल्वर व 3 गाडिय़ां भी बरामद की है।
स्थानीय पुलिस लाइन में इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि खडियाला सैनियां निवासी मनप्रीत कौर की हत्या के दोष में उसके छोटे भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी शेरपुर तख्तपुरा थाना जीरा जिला फिरोजपुर व उसके दोस्त इकबाल सिंह निवासी देलोवाल को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मनप्रीत के कत्ल के बाद सभी पक्षों की बारीकी से जांच करते हुए पुलिस की ओर से धारा 302, 34 आई.पी.सी व 25-54-59 आर्म एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की दो टीमें बनाई गई थी, जिनमें से पहली टीम एस.पी(डी) रविंदर पाल सिंह संधू के नेतृत्व में डी.एस.पी(जांच) राकेश कुमार व सी.आई.ए इंचार्ज शिव कुमार व दूसरी टीम में डी.एस.पी(ग्रामीण) गुरप्रीत सिंह व एस.एच.ओ बुल्लोवाल इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से घटना से जुड़े पहलुओं को प्रोफेशनल व साइंटिफिक ढंग से खंगालते हुए 7 मई को दोनों दोषी काबू किए गए, जिनका 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि मामले की तह तक पहुंचते हुए पुलिस टीमें 5 दिन लगातार मोगा व फिरोजपुर जिलों में रही ताकि दोषियों को काबू किया जा सके। घटना संबंधी और जानकारी देते हुए नवजोत सिंह माहल ने बताया कि मनप्रीत कौर ने करीब 8 वर्ष पहले परिवार की मर्जी के बिना होशियारपुर के गांव खडियाला सैनियां निवासी पवनदीप सिंह से विवाह करवा लिया था व बाद में घरवाले के साथ अनबन के कारण उसका अदालत में तलाक का केस चल रहा था। उन्होंने बताया कि मनप्रीत कौर दोबारा अपने मायके जाना चाहती थी परंतु उसके भाई हरप्रीत सिंह जो कि हैप्पी सरपंच के नाम से भी जाना जाता है को यह मंजूर नहीं था, जिसने साजिश रच कर मनप्रीत कौर का कत्ल कर दिया।
जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि कत्ल से एक दिन पहले दोषियों की ओर से इनोवा गाड़ी में रैकी भी की गई व अगले दिन वे स्कारपियो गाड़ी में पहुंचे। उन्होंने बताया कि इकबाल सिंह गाड़ी को चला रहा था व मनप्रीत का भाई गाड़ी से पिछे वाली सीट में छिपा हुआ था। दोनों ने आते समय एक राहगीर से मोबाइल फोन भी छीन लिया था, जिससे इकबाल ने मनप्रीत को व्हाट्सएप काल की थी ताकि काल ट्रेस न हो सके। जबकि मनप्रीत मेन रोड से पहुंची तो इकबाल ने उसे कोई जरुरी बात करने का कह कर उसको पिछली सीट पर बैठने के लिए कहा जहां हरप्रीत ने मनप्रीत का साफे से गला घोंट दिया व वह बेहोश हो गई। थोड़ा आगे गांव सीकरी के नजदीक मनप्रीत को बाहर ले जाकर अपने 32 बोर के रिवाल्वर से 9 गोलियां मारकर उसका कत्ल कर दिया। उन्होंने बताया कि दोषियों ने माना की करीब एक माह पहले भी हरप्रीत की फार्चूनर गाड़ी में उन्होंने रैकी की थी। पुलिस की ओर से घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग तीनों गाडिय़ां बरामद कर ली गई हैं।
वर्णनीय है कि इकबाल सिंह के खिलाफ पहले भी माइनिंग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

102 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल करवाए गए अब तक नामांकन पत्र: जिला चुनाव अधिकारी

नामांकन के आखिरी दिन होशियारपुर में 33 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन 4 फरवरी को बाद दोपहर 3 बजे से पहले नामांकन पत्र लिए जा सकते हैं वापिस होशियारपुर, 01 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी...
article-image
पंजाब

Youth Congress will raise a

Hoshiarpurl Daljeet Ajnoha l May 17 : An important meeting of Youth Congress workers was held today under the leadership of District Youth Congress General Secretary Pranav Kripal, in which the illegal mining taking...
article-image
पंजाब

2 जिगरी दोस्तों के शव नहर से मिले : पिछले रविवार शाम को किसी काम से एक साथ निकले से घर से

हरगोबिंदपुर साहिब :  श्री हरगोबिंदपुर साहिब के  गांव भाम के दो लापता युवकों की लाशें तीसरे दिन रियाड़की रजबाहा से बरामद होने की सूचना मिली है।इस संबंध में लापता युवकों के पारिवारिक सदस्यों ने...
article-image
पंजाब

महाराज ब्रह्मानंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजेन्द्र चंद पब्लिक स्कूल मनसोवाल का 10वीं का रिजल्ट शानदार

गढ़शंकर : 23 जुलाई श्री सतगुरु भूरीवाले गुरगद्दी परंपरा (गरीबदास संप्रदाय) के मौजूदा गद्दीनशीन वेदांत आचार्य सतगुरु चेतना नंद महाराज भूरीवालों के संरक्षण में बीत इलाके में चल रहे महाराज ब्रह्मानंद भूरीवाले गरीबदासी राणा...
Translate »
error: Content is protected !!