अब फ्री पानी की सुविधा बंद, देने होंगे इतने पैसे : शहरी उपभोक्ताओं को भी देना होगा मेंटेनेंस चार्ज

by

रोहित भदसाली। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में इस महीने से पीने का पानी मुफ्त नहीं मिलेगा। जल शक्ति विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर पानी की नई दरें तय कर दी हैं। इससे पहले राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी मिलता था। अधिसूचना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति कनेक्शन 100 रुपये मासिक बिल लिया जाएगा।

इन लोगों को देना होगा आधा बिल :   50 हजार रुपये से कम सालाना आय वाले लोगों को निर्धारित दरों पर आधा बिल मिलेगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सीवरेज सुविधा का प्रावधान है, वहां निर्धारित दरों का 30 प्रतिशत सीवरेज शुल्क के रूप में देना होगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़कर शहरी क्षेत्रों में पानी के मीटर लगाए जाएंगे।  तय दरें एक अक्टूबर से लागू हो गई हैं। शहरी क्षेत्रों में 0 से 20 किलो लीटर तक 19.30 रुपये प्रति किलो लीटर, 20 से 30 किलो लीटर तक 33.28 रुपये प्रति किलो लीटर और 30 किलो लीटर से अधिक पर 59.90 रुपये प्रति किलो लीटर बिल जमा करना होगा।

शहरी उपभोक्ताओं को भी देना होगा मेंटेनेंस चार्ज :  शहरी उपभोक्ताओं को भी 110 रुपए प्रतिमाह मेंटेनेंस चार्ज देना होगा। सरकार ने सरकारी संस्थानों, धार्मिक संस्थानों, निजी स्कूलों, होमस्टे, निजी कार्यालयों, रेस्टोरेंट और सामान्य होटलों के लिए भी नई दरें तय की हैं। यहां 20 किलो लीटर तक 19.30 रुपए, 30 किलो लीटर तक 33.28 रुपए, 30 से 50 किलो लीटर 59.90 रुपए, 50 से 100 किलो लीटर 106.30 रुपए और 100 किलो लीटर से अधिक पर 150 रुपए प्रति किलो लीटर बिल आएगा।

अधिसूचना के अनुसार, राज्य भर के लग्जरी होटलों में 30 किलोलीटर तक के लिए 106.30 रुपए, 30 से 75 किलोलीटर के लिए 141.76 रुपए और 75 किलोलीटर से अधिक के लिए 194.85 रुपए बिल आएगा। उन्हें 220 रुपए प्रतिमाह रखरखाव शुल्क देना होगा। अगर उपभोक्ता के पास मीटर है तो भी बिल 7779.70 रुपए बिल आएगा।

नया कनेक्शन लेना महंगा :   राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में नया जल कनेक्शन लेने के लिए दरें भी तय कर दी हैं। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू व सरकारी संस्थानों के लिए 200 रुपये प्रति कनेक्शन तथा व्यावसायिक कनेक्शन के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में जल कनेक्शन निशुल्क मिलता था। गैर-व्यावसायिक गैर-घरेलू के लिए 2500 रुपये प्रति कनेक्शन तय किया गया है। शहरी क्षेत्रों में घरेलू के लिए 1000 रुपये, व्यावसायिक के लिए 1500 रुपये और गैर-व्यावसायिक गैर-घरेलू के लिए 2500 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गिरफ्तार हुई कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के ये वीडियो हो रहे जमकर वायरल : अमनदीप कौर के इंस्टाग्राम अकाउंट 349 पोस्ट किए जा चुके…. अकाउंट के 41 हजार के करीब फॉलोअर्स

पंजाब में नशे का एक पुराना इतिहास रहा है. पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस मिलकर आज भी युवाओं को नशे की तरफ से दूर करने की प्रयास करने में लगी है।  लेकिन क्या हो...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मास्टर ने भर दी मांग : ‘ये मेरी स्टूडेंट थी,  मैं इसे पढ़ाता था। इसके ऊपर फीस भी बहुत हो गया : इससे शादी कर लिया तो आप हमें आशीर्वाद दें

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी बेहद मजेदार होते हैं तो कभी एकदम हैरान कर देने वाले होते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दूसरे दिन कोरोना से दूसरी मौत इस हफ्ते में : भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना किया अनिवार्य

शिमला : कोरोना संक्रमण से कल भी मंडी जिले में 19 वर्षीय युवती की इस संक्रमण से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मृतका दूसरी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थी। इसके साथ...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने में देरी पर भड़के : मंडी में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

एएम नाथ। मंडी :  मंडी में  हिंदू संगठन  एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए हैं। मंडी नगर निगम कमिश्नर के मस्जिद तोड़ने के आदेशों के बावजूद अवैध हिस्सा नहीं हटाने से हिंदू...
Translate »
error: Content is protected !!