पंजाब के 300 से ज्यादा डेरों में पुलिस दुआरा सर्च ऑपरेशन : अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत की तलाश करो लेकिन हथियार का इस्तेमाल न करें

by

जालंधर : वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह 14 वें दिन भी पुलिस की ग्रिफ्त से बाहर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के धार्मिक स्थलों में छुपने का इनपुट मिला है और सूत्रों की माने तो पुलिस उच्च अधिकारियों ने अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही पुलिस की टीम को आदेश दिया है कि अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत की तलाश करो लेकिन हथियार का इस्तेमाल न करें। कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाए,जिससे अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत सिंह को चोट लगे। इससे पंजाब में हालात खराब हो सकते हैं। अमृतपाल लगातार वीडियो, फोटो और ऑडियो जारी कर रहा है लेकिन वह कहां छिपा बैठा है, किसी को नहीं पता है। पंजाब पुलिस को अमृतपाल की तलाश है।
इस सभी के बीच पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी जोगा सिंह को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोगा 2 हफ्ते पहले अमृतपाल के साथ ही भागा था। तब अमृतपाल ने उसे अपना मोबाइल दे दिया और उसे लेकर भागने को कहा ताकि पुलिस को मोबाइल लोकेशन के वजह से गुमराह किया जा सके। उसकी सीसीटीवी भी सामने आई है।
उधर पंजाब के 300 से ज्यादा डेरों में पुलिस दुआरा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस के टारगेट पर जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और बठिंडा के डेरे हैं। इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। इसके इलावा स्विफ्ट कार की भी पुलिस तलाश कर रही है। होशियारपुर में इनोवा छोड़ अमृतपाल फरार हुआ। इस इनोवा के ड्राइवर चरणजीत सिंह को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दो दिन पहले अमृतपाल व पपलप्रीत सिंह को लेकर जा रहा था, लेकिन पुलिस से घेरे जाने के बाद वह इनोवा को होशियारपुर के गुरुघर में छोड़ कर भाग गए।
जांच में सामने आया है कि अमृतपाल सिंह को उत्तराखंड से पंजाब छोड़ने दो युवक आए थे जिनकी उम्र 30 साल के करीब है। उनकी तलाश भी पुलिस कर रही है। हरियाणा नंबर की गाड़ी की भी तलाश है। यह गाड़ी अमृतपाल सिंह के काफिले में थी। मगर वह अचानक से गायब हो गई। सुत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह के काफिले में तीन वाहन थे। इन्हें कपूरथला के इलाके में देखा गया था। अमृतपाल सिंह होशियारपुर में दीवार फांदकर निकल गया था। माना जा रहा है कि वहां से पपलप्रीत सिंह व अमृतपाल सिंह दोनों अलग हो गए जबकि उत्तराखंड के दोनों युवक कहीं और भाग गए। अमृतपाल सिंह उत्तराखंड से बहुत आसानी से पंजाब में वापस आ गया और यहां आकर कपूरथला व होशियारपुर में रुका। उसने हाईवे छोड़ गांवों का मार्ग अपनाया था। उत्तराखंड से अमृतपाल सिंह जिस स्कॉर्पियो में सवार होकर आया था, उस पर कार सेवा लिखा था।
वह स्कॉर्पियो कार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत सिंह को लेकर चली थी। रास्ते में यह कार करनाल में एक रात के लिए रुकी। जिसके बाद 26 मार्च को अमृतपाल सिंह फगवाड़ा के डेरे में पहुंच गया था। इसके आगे का सफर अमृतपाल सिंह ने इनोवा कार में किया। अब सूचना है कि अमृतपाल सिंह एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में होशियारपुर से निकला है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस ने जालंधर से उस स्कॉर्पियो कार को बरामद कर लिया, जिसमें अमृतपाल सिंह पंजाब आया था। यह गाड़ी उत्तराखंड के एक डेरे के नाम पर रजिस्टर्ड है। डेरे के जत्थेदार मान सिंह ने बताया कि 6 महीने पहले इस कार को कोई सेवादार ले गया था। उसके बाद यह कार डेरे में वापस नहीं आई। इतना ही नहीं, जो सेवादार इस कार को डेरे से ले गया था, वे भी मिसिंग बताया जा रहा है।
श्री अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को अमृतपाल मामले में शक है। उनका कहना है कि अमृतपाल मामला उनकी समझ से परे है। वह सिर्फ 6 महीने में ऐसा माहौल बना गया। इसमें कोई राजनीति हो सकती है।
अमृतपाल सिंह आपरेशन में पंजाब पुलिस और पुलिस का इंटेलिजेंस विंग पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। पहले अमृतपाल पुलिस के घेरे को तोड़ भागने में सफल रहा। फिर उसके बाद जब नेपाल के अंदर, भारत-नेपाल बॉर्डर पर सख्ती हुई तो अमृतपाल को पंजाब में आना ही बेहतर लगा।
लेकिन, जिस तरह बीते दो दिनों से लगातार अमृतपाल सिंह की ऑडियो-वीडियो सामने आई है. यह पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस का फेलियर है। इनपुट्स हैं कि अमृतपाल सबसे पहले उत्तराखंड की स्कॉर्पिया कार में पंजाब आया। यहां इनोवा कार में बैठा, लेकिन पुलिस से पकड़े जाने से पहले उसने एक और कार बदल ली। पुलिस अमृतपाल के मामले में पूरी तरह से क्लू-लेस हो चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सिविल अस्पताल गढ़शंकर : विश्व बुजुर्ग सेहत संभाल दिवस मनाया गया

गढ़शंकर, 6 अक्तूबर: आज सिविल अस्पताल गढ़शंकर में सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉक्टर रमन कुमार के नेतृत्व में विश्व बुजुर्ग सेहत संभाल दिवस मनाया गया। इस मौके संबोधित करते डॉ रमन कुमार ने बुजुर्ग लोगों...
article-image
पंजाब

हत्या के आरोप में 4 के खिलाफ मामला दर्ज : विस्त दोआब नहर में कल देर शाम मिला था जतिंदर का शव

के मामले में ह्त्या के आरोप में अज्ञात सहित चार लोगों पर मामला दर्ज भास्कर न्यूज। गढ़शंकर -विस्त दोआब नहर में मिले जतिंदर सिंह के शव के मामले में गढ़शंकर पुलिस ने चार लोगो...
article-image
पंजाब

भारतीय सेना और केंद्रीय संचार ब्यूरो ( सीबीसी ) ने अग्निपथ योजना के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया

ज्यादा से ज्यादा जागरूकता के लिए जिला होशियारपुर के आईटीआई, पॉलिटेक्निक और कॉलेजों को ऑनलाइन लिंक किया गया अग्निपथ योजना की ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईई) की अंतिम तिथि 15 मार्च तलवाड़ा : केंद्रीय...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाजपा में शामिल हुए आप से इस्तीफा देने वाले 8 विधायक

नई दिल्ली : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले सभी 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और दिल्ली...
Translate »
error: Content is protected !!