अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई : पंजाब में 300 करोड़ रुपए की 44 संपत्तियां जब्त

by

चंडीगढ़ : ED ने गुरुग्राम के अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत पंजाब के कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की है।  ED के गुरुग्राम जोनल ऑफिस ने लुधियाना, रूप नगर, एसएएस नगर, शहीद भगत सिंह नगर समेत अन्य जिलों में कुल 44 संपत्तियां जब्त की हैं, जिनमें 85 एकड़ से अधिक कृषि भूमि शामिल है।

इनकी अनुमानित कीमत 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है. ये संपत्तियां कुलदीप सिंह मक्कड़, अंगद सिंह मक्कड़, पुनीत सिंह मक्कड़ और उनकी कंपनियों से जुड़ी हुई हैं. कार्रवाई अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई है.

ED की जांच हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर शुरू हुई थी. ये एफआईआर अवैध तरीके से रेत, बोल्डर-ग्रेवल और बोल्डर-ग्रेवल-रेत का खनन करने से जुड़ी थीं. इसमें कई कंपनियां शामिल थीं. ये कंपनियां थीं शामिल-

  • मेसर्स मुबारिकपुर रॉयल्टी कंपनी
  • मेसर्स डेवलपमेंट स्ट्रैटेजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड,
  • मेसर्स दिल्ली रॉयल्टी कंपनी
  • मेसर्स जेएसएम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड
  • मेसर्स पीएस बिल्डटेक

साथ ही स्क्रीनिंग प्लांट्स और स्टोन क्रशर से जुड़े लोग भी इसमें शामिल पाए गए।

300 करोड़ से ज्‍यादा की अवैध कमाई का आरोप

जांच में सामने आया कि इस अवैध खनन से कुल 300 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की अवैध कमाई हुई थी, जिसमें अंगद सिंह मक्कड़ और उनके परिवार का हिस्सा 110 करोड़ रुपए से अधिक है। ये लोग बिना अनुमति वाली जमीनों पर खनन कर रहे थे और फर्जी ई-रावाना बनाकर खनिज बेचते थे. खनिज की बिक्री से होने वाली पूरी रकम नकद में ली जाती थी, जिसे संगठित तरीके से बांटा जाता था।

122 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त

इससे पहले ED ने तलाशी अभियान चलाकर दिलबाग सिंह, कुलविंदर सिंह, सुरेन्द्र पंवार और अंगद सिंह मक्कड़ को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 122 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की गई थी. तलाशी के दौरान कई सबूत मिले, जिनसे साबित हुआ कि इस गिरोह ने अवैध खनन से भारी नकदी एकत्रित की और इस ब्‍लैकमनी को व्‍हाइट बनाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया। मामले में एक प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट अंबाला की विशेष अदालत में भी दायर की गई है, जहां अदालत ने संज्ञान लिया है। इस मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बैल गाडिय़ों की दौड़ा शुरू करवाने के लिए डिप्टी सपीकर रोड़ी को सौंपा ज्ञापन

गढ़शंकर । बैल दोड़ाक वीर तथा संघर्ष कमेटी पंजाब दुारा पंजाब में लंबे समय से बैल गाडिय़ों की दौड़े बंद होने को लेकर दोबारा बैल गाड़ी की दौड़ों को शुरू करने की मांग को...
article-image
पंजाब

अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर पुलिस अधिकारियों को किया गया जागरुक

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से पुलिस लाइन में जागरुकता सैमीनार का हुआ आयोजन सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण होशियारपुर, 09 दिसंबर: जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला...
article-image
पंजाब

प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्च तक होगी रजिस्ट्रेशन: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर, 18 अगस्त: महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्राप्त पत्र के अनुसार डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त 2023...
पंजाब

श्री गुरू रविदास गुरूदुारा साहिब निकट बंगा चौक की प्रबंधक कमेटी दुारा प्रभात फेरी निकाल शहर की प्रक्रिमा की

गढ़शंकर: श्री गुरू रविदास जी के प्रकाशोत्सव के संबंध में आज श्री गुरू रविदास गुरूदुारा साहिब निकट बंगा चौक की प्रबंधक कमेटी दुारा प्रभात फेरी शहर में निकाली गई। जिसमें गुरू रविदास जी की...
Translate »
error: Content is protected !!