आढ़ती संगठनों के साथ बैठक कर बागवानों के हितों की रक्षा की जाए सुनिश्चित : जगत सिंह नेगी

by

एएम नाथ। चंबा :राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बागवानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कृषि उपज विपणन समिति तथा उद्यान विभाग के अधिकारी आढ़ती संगठनों के साथ बैठक कर जिला के सेब एवं अन्य फल उत्पादकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करें।

जगत सिंह नेगी आज विधानसभा क्षेत्र चुराह के अंतर्गत विश्राम गृह तीसा में उद्यान विभाग के तत्वावधान आयोजित जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।


उन्होंने बागवानों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से जुड़कर उनसे लाभ उठाएं।


कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बागवानों को उपलब्ध करवाए जाने वाले पौधों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ये भी कहा कि उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता जांच के पश्चात ही बागवानों को पौधे उपलब्ध करवाएं।
जगत सिंह नेगी ने बागवानों को सघन बागवानी तकनीक अपनाने का परामर्श देते हुए उद्यान विभाग को पौधों की मांग सूची उपलब्ध करवाने को कहा।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नियमित अंतराल के भीतर जागरूकता शिविरों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से वन अधिकार अधिनियम का अधिक से अधिक लाभ उठाने तथा इससे संबंधित विभागीय प्रक्रिया की भी जानकारी प्रदान की।


इस दौरान राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री का स्थानीय कांग्रेस नेता यशवंत सिंह खन्ना ने स्वागत करते हुए विधानसभा चुराह क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा।
उन्होंने नागरिक चिकित्सालय तीसा में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों तथा राजस्व विभाग में विभिन्न रिक्त पदों को भरने का भी आग्रह किया।
इससे पहले उपनिदेशक उद्यान डॉ.प्रमोद शाह ने विभिन्न विभागीय योजनाओं सहित बागवानी की नव उन्नत तकनीक की जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर अध्यक्ष जिला कृषि उपज एवं विपणन समिति ललित ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भाग सिंह ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, दिलदार अली बट्ट, एसडीएम अंकुर ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी, अधिशाषी अभियंता परवेश ठाकुर, जोगिंदर ठाकुर, केवल शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मासिक धर्म के प्रति लघु नाटक के माध्यम से किया गलत धारणाओं का खंडन : मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और संतुलित आहार के बारे में दी जानकारी

चम्बा, 8 दिसंबर  :   राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्रधानाचार्य.के सहयोग से जिला प्रशासन चम्बा  के सौजन्य से  मासिक धर्म के प्रति जागरूगता के अंतर्गत जागरूकता अभियान अपराजिता….. मैं चम्बा की और महिला एवं बाल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग के स्थान पर नए भर्ती आयोग की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी: मुख्यमंत्री

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग के स्थान पर नए भर्ती आयोग की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी। नए आयोग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एससी-एसटी, अल्पसंख्यकों, दिव्यांगों और सफाई कर्मियों को करें लाभान्वित : 6 अलग-अलग समितियों की बैठकों में डीसी अमरजीत सिंह ने दिए निर्देश

एससी-एसटी अत्याचार के मामलों की जांच और अभियोजन में न हो विलंब कार्यालयों, संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर दिव्यांगों को मिलें सभी सुविधाएं एएम नाथ। हमीरपुर 29 दिसंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने विभागीय अधिकारियों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राहुल गांधी के साथ टाइटलर को देख आगबबूला हुई भाजपा…कहा- अब तो सारी हदें पार कर दीं

नई दिल्ली :स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं। एक ओर जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लालकिले पर आयोजित राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम से नदारद रहे, वहीं कांग्रेस...
Translate »
error: Content is protected !!