आप विधायकों के बयान दर्ज : अंगुराल बोले केंद्रीय मंत्री के जरिए हुई खरीदने की कोशिश, दो वकीलों ने संपर्क किया

by

चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने भाजपा के ऑपरेशन लोटस से जुड़े मामले में सोमवार को मोहाली विजिलेंस दफ्तर पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। इनमें जालंधर वेस्ट के एमएलए शीतल अंगुराल और जालंधर सेंट्रल के एमएलए रमन अरोड़ा शामिल हैं। बयान दर्ज करवाकर मोहाली विजिलेंस दफ्तर से बाहर निकलने के बाद अंगुराल ने दावा किया कि इस खेल में हिमाचल से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हैं। इससे पहले अंगुराल इसी मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम ले चुके हैं। दोनों एमएलए ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के दो वकीलों ने उनसे संपर्क किया और बीजेपी में शामिल होने पर 25-25 करोड़ रुपए दिलाने का ऑफर दिया। अंगुराल और अरोड़ा ने उन एडवोकेट के नाम नहीं बताए जिन्होंने उनसे संपर्क किया था। अरोड़ा ने विजिलेंस अफसरों को वह नंबर दे दिया, जिससे उन्हें कॉल आई थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्तमंत्री हरपाल चीमा और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आरोप लगा चुके हैं कि भाजपा पंजाब में उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। इन नेताओं ने दावा किया था कि खुद आप विधायकों ने बताया है कि उन्हें आप छोड़कर भाजपा जॉइन करने के बदले में 25-25 करोड़ रुपए ऑफर किए जा रहे हैं।
विधायकों के आरोपों के बाद पंजाब सरकार ने मामले की जांच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दी। विजिलेंस ब्यूरो ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए इसकी इन्वेस्टिगेशन के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई है। सोमवार को आप के दोनों विधायकों ने इसी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के सामने अपने बयान दर्ज कराए।
मोहाली विजिलेंस ऑफिस में बयान दर्ज कराने के बाद बाहर निकले शीतल अंगुराल ने कहा कि उनसे दो लोगों ने संपर्क किया। दोनों ने खुद को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का एडवोकेट बताया। दोनों ने खुद को भाजपा के संपर्क में बताया और कहा कि वह उन्हें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलवाएंगे। उसके बाद बाबू अमित शाह से मिलवाया जाएगा। भाजपा में आने पर उन्हें 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
अंगुराल ने स्वीकार किया कि उनकी अनुराग ठाकुर से सीधी कोई बात नहीं हुई और उनसे संपर्क करने वाले शख्स ने ही अनुराग ठाकुर का नाम लिया था। आप विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि जिन दलालों ने उनसे संपर्क किया, उनकी ऑडियो उनके पास है। उन्होंने ऑडियो और बातचीत के सारे सुबूत स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंप दिए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या कोई वीडियो भी है? अंगुराल ने कहा कि सुखना लेक के पास जहां उनकी मुलाकात हुई, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। विजिलेंस टीम खुद उन कैमरों की फुटेज कलेक्ट करेगी।
अंगुराल ने कहा कि विजिलेंस अफसर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल से दलाल बने वकीलों का डाटा लेने की कोशिश कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि कहीं वकील फर्जी तो नहीं थे? उन्होंने कहा कि विजिलेंस जांच में सब सामने आ जाएगा।
जालंधर सेंट्रल के एमएलए रमन अरोड़ा ने कहा कि उनसे संपर्क करने वाले शख्स ने भाजपा के किसी नेता वगैरह का नाम नहीं लिया। अरोड़ा ने किसी केंद्रीय मंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें आरएसएस के एक बड़े पदाधिकारी खरीदने की कोशिश कर रहे थे।
अंगुराल ने कहा कि ऑपरेशन लोटस के जरिये भाजपा पंजाब का माहौल खराब करना चाहती थी लेकिन आप विधायकों ने भाजपा नेताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया। के विधायक बिकाऊ नहीं है जिन्हें कोई भी खरीद लेगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

13.74 करोड़ रुपए की लागत के साथ पूरा होगा जालंधर-आदमपुर-होशियारपुर सडक़ का निर्माण कार्य : होशियारपुर-चिंतपूर्णी रोड के निर्माण कार्य में लाई जाए तेजी: ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर, 19 जून: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को होशियारपुर-चिंतपूर्णी रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ निर्माण कार्य में गुणवत्ता...
article-image
पंजाब

पुतला फूंका : गढ़शंकर के शाहपुर में मणिपुर घटना खिलाफ मोदी और मणिपुर सरकार का पुतला फूंका 

गढ़शंकर, 25 जुलाई : आज 25 कुल हिंद किसान सभा के राज्य सचिव दर्शन सिंह मट्टू, बीबी सुभाष मट्टू कुल हिंद किसान सभा के नेता, सरबजीत सिंह पूनी किसान नेता की अगुवाई में शाहपुर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अवैध इबादतगाह नहीं बर्दाश्त : हिमाचल प्रदेश में शिमला से कुल्लू तक हिंदुओं का प्रदर्शन, सड़क पर किया हनुमान चालीसा पाठ

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में अवैध इबादतगाहों के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन हुए। इस दौरान हिंदुओं ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।हिमाचल प्रदेश के संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण...
article-image
पंजाब

गांव पद्दी खुशी में मसत मुनी बाबा के धार्मिक स्थल पर नीम व अमरूद के तीस पौदे लगाए

गढ़शंकर। आर्दश वैलफेयर सुसायिटी दुारा गत तीन वर्ष से चलाई वातावरण वचाओ मुहिंम के तहत सुसायिटी के संस्थापक सतीश कुमार सोनी के नेतृत्व में गांव पद्दी खुशी में मसत मुनी बाबा के धार्मिक स्थल...
Translate »
error: Content is protected !!