आफ रोड़ रैली के वाहनों के सडक़ों पर तेज गति से दौडऩे के कारण लोग परेशान : गांव झोनोवाल के निकट आफ रोड़ रैली के वाहन दुारा टक्कर मारने से मोटरसाईकल स्वार गंभीर घायल

by

गढ़शंकर : तहसील गढ़शंकर के अंर्तगत पड़ते बीत व कंडी क्षेत्र में एक कंपनी दुारा आफ रोड रैली वन क्षेत्र में करीव पांच छे दिन से निकाली जा रही है। लेकिन आफ रोड रैली के ईलावा सडक़ों पर भी तेज रफतार में वाईक व वाहन दौड़ रहे है। इसी के चलते गांव झोनोवाल में एक तेज रफतार वाहन ने मोटीसाईकल को टक्कर मार दी और मोटरसाईकल स्वार गंभीर घायल हो गया। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि यहां पर भी रोड़ क्रास करना है वहां पुलिस कर्मचाारी तैनात किए हुए है। लेकिन सडक़ों पर दौड रहे वाहन पुलिस कर्मचारियों को शायद दिखाई नहीं दे रहे।
एक कंपनी दुारा आफ रोड रैली कंडी व बीत क्षेत्र के जंगलों निकाली जा रही है। इस रैली में शामिल वाईक व अन्य वाहन आफ रोड़ के ईलावा सडक़ों पर तेज गति से दौड़ रहे है। जिसके चलते आम लोगों के लिए दिक्कतें हो रही है और दुर्घटना का खतरा हर समय बना रहता है। इससे ईलाके के लोग परेशान परेशान है। आज दोपहर गांव झोनोवाल के निकट मोटरसाईकल को रैली में शामिल वाहन ने टक्कर मार दी। मोटरसाईकल स्वार बलजिंदर ङ्क्षसंह निवासी गांव कोट गंभीर घायल हो गया। जिसे लोग सिवल अस्पताल गढ़शंकर ईलाज के लिए ले जाया गया। दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी लेकिन देर शाम तक कोई समझौता नहीं हुया था। जसपाल सिंह ने बताया कि मोटरसाईकल स्वार को टक्कर मार कर वाहन चालक भागने लगे थे तो मौके पर मौजूद लोगो ने उन्हें रोक लिया। वन विभाग के डीएफओ हरभजन सिंह ने संपर्क करने पर कहा कि हम से आफ रोड़ रैली की मंजूरी नहीं ली गई। जंगल को किसी किसम का नुकसान हुया तो हम कारवाई कर सकते है।


डीएसपी जसप्रीत सिंह : आफ रोड़ रैली की हमसे प्रमिशन ली है और यहां रोड़ क्रास वाहन करेगें वहां पर शाहपुर व एक अन्य जगह पुलिस कर्मचारी तैनात किए हुए है। सडक़ों पर घूम रहे है और दुर्घटना हुई है तो हमारे पास शिकायत आईगी तो पता करवा लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डी.ए.वी. बी.एड.कॉलेज, होशियारपुर में नए अकादमिक सत्र 2024-26 की शुरुआत पर पवित्र हवन यज्ञ का आयोजन

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री.डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन तथा प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला के नेतृत्व में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज...
article-image
पंजाब , समाचार

जल भराव वाले गांवों में कैबिनेट मंत्री जिंपा ने खुद जाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

होशियारपुर, 16 अगस्त:   जिले के टांडा व मुकेरियां के बाढ़ प्रभावित गांवों में बचाव कार्य का जायजा लेने के दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा खुद बचाव कार्य के लिए मैदान में उतर गए।...
Translate »
error: Content is protected !!