आम आदमी पार्टी पंजाब में अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव : केजरीवाल ने पंजाब में घर-घर राशन योजना लांच करने पहुंचे थे

by

नई दिल्ली  : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में घर-घर राशन योजना लांच करने पहुंचे तो साफ कर दिया कि वे पंजाब में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। रैली में उन्होंने अपनी इंडिया गठबंधन की साथी कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होगा। शनिवार को खन्ना में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि फरवरी के अंत तक पंजाब की सभी 13 सीटों समेत चंडीगढ़ सीट पर आप के प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमत्री अरविन्द केजरीवाल आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ घर-घर मुफ्त राशन योजना को लांच करने पंजाब आए थे। खन्ना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के दौरान केजरीवाल ने लोगों से कहा कि दो साल पहले आपने आशीर्वाद दिया था। हमें 117 सीटों में से 92 सीटें दीं। आपने पंजाब में इतिहास रचा। आज मैं फिर से हाथ जोड़कर आपका आशीर्वाद चाहता हूं। दो महीने बाद लोकसभा चुनाव होंगे। पंजाब में 13 (लोकसभा) सीटें हैं, एक चंडीगढ़ है। कुल 14 सीटें होंगी। केजरीवाल ने कहा कि आने वाले 10-15 दिनों में आम आदमी पार्टी इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि जिस तरह आपने दो साल पहले हमें आशीर्वाद दिया था, उसी तरह इन सभी 14 सीटों पर पार्टी को जीत दिलाएं।   दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भगवंत मान सरकार की भी प्रशंसा की और कहा कि मान सरकार ने पिछले दो साल में बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं आज आपसे पूछूं कि कांग्रेस ने इतने साल तक शासन किया। मुझे एक अच्छा काम बताएं जो कांग्रेस ने किया हो। आपको याद नहीं होगा। अगर मैं आपसे पूछूं कि अकाली दल ने इतने साल तक शासन किया तो बताइए। आपको याद नहीं होगा।

‘तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनाएंगे :  केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 सालों में कई पार्टियों की सरकार आई लेकिन राशन की चोरी बंद नहीं हुई।  चोरी बंद हो सकती थी लेकिन उनकी नियत खराब थी. राशन चोरी करने वाले यह नेता थे और यह पार्टियों चोरियां करती थी. राशन चोरी करके ये चुनाव लड़ा करते थे। अब पंजाब में ईमानदार सरकार आई है। आज पवित्र धरती से घर-घर राशन योजना शुरू हो रही है. अरबो रुपए का काला धंधा इस देश में चल रहा था, आज उस काले धंधे को रोकने की शुरुआत हुई है। आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक राशन लेने के लिए धक्के खाने पड़ते थे, लेकिन घर-घर राशन योजना के तहत जो आटा दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री खाते हैं, वही आटा आपको पैक करके हर महीने घर में आकर दिया जाएगा।

केजरीवाल का केंद्र सरकार पर निशाना :  वहीं केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में घर-घर राशन योजना लागू करने की कोशिश की लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने हमारी योजना बंद कर दी।   मुझे बहुत दुख हुआ, फिर एक रात को भगवान मेरे सपने में आए। भगवान ने मुझसे कहा कि अरविंद तू चिंता मत कर, अच्छा काम कर रहा है तेरी राशन की योजना एक न एक दिन हम जरूर लागू करवाएंगे. और ऊपर वाले ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी।   केजरीवाल ने कहा कि यह घर-घर राशन योजना पंजाब तक सीमित नहीं रहने वाली है।   आज से 5 से 10 साल के अंदर एक न एक दिन आएगा, जब पूरे देश के अंदर यह योजना लागू होगी।  किसी पार्टी, किसी नेता की हिम्मत नहीं है, इस योजना का कोई रोक नहीं सकता. एक दिन देश के हर घर में मुफ्त राशन योजना चालू होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

वोटिंग मशीनों और वी.वी. पैट मशीनों की फस्ट लैवल की चैकिंग शुरू

डिप्टी कमिशनर ने शुरू करवाई चैकिंग, राजनैतिक पार्टियों के नुमायंदे रहेंगे मौजूद होशियारपुर 30 सितम्बर: भारत चुनाव कमिशन की हिदायतों के मद्देनजऱ आगामी विधान सभा मतदान-2022 सम्बन्धी जि़ला होशियारपुर में मौजूद वोटिंग मशीनों /वी.वी.पैट...
article-image
पंजाब

अलमस्त फकीर बापू गंगा दास जी की 9 वी वार्षिक बरसी को समर्पित समागम 21 जुलाई से 29 जुलाई तक मनाई जा रही : मनदीप बैस 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डेरा बापू गंगा दास जी माहिल पुर में  बापू गंगा दास जी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से समूह संगतों के सहयोग से अलमस्त फकीर बापू गंगा दास जी की 9 वी...
पंजाब

कार सवार युवक पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर फरार हुए

गढ़शंकर के पदराना गांव के पास पंप पर हुई घटना  गढ़शंकर  (हरप्रीत कौर ) :  गढ़शंकर होशियारपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से बुधवार की रात कार सवार युवक पेट्रोल डलवा कर बगैर पैसे...
Translate »
error: Content is protected !!