आशीष बुटेल ने अभिनंदन नीलकंठ यूथ क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

by
आस्था कृपा फाऊंडेशन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का भी किया दौरा
युवाओं को नशे से दूर रहने का किया आह्वान
एएम नाथ।  पालमपुर,16 सितंबर :
मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने सोमवार को सुंगल में आस्था कृपा फाऊंडेशन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का दौरा कर किया।
सीपीएस ने आस्था कृपा फाऊंडेशन द्वारा नशा मुक्ति और पुनर्वास के लिए किए जा रहे सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में 16 नशे से ग्रसित रोगी उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हम सभी को सहयोग देना चाहिए । उन्होंने स्थानीय लोगों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं इत्यादि को लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए आह्वान किया।
साथ ही में उन्होंने कहा कि पालमपुर में पुलिस विभाग के सहयोग से नशा तस्करों पर अंकुश लगाया जाएगा ताकि युवा पीढी नशे की कुरीति से बच सके।
अभिनंदन नीलकंठ यूथ क्लब पढ़ियारखर द्वारा सायर ( सैर) पर्व के उपलक्ष पर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया।
सीपीएस ने अभिनंदन नीलकंठ यूथ क्लब के सभी सदस्यों को हर साल की भांति इस वर्ष भी खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने पर बधाई दी।
उन्होंने युवक मंडल द्वारा हर वर्ष इस तरह की गतिविधियां आयोजित करने की सराहना करते हुए कहा कि खेल गतिविधियों के आयोजन से युवाओं में सामाजिक व्यवहार के साथ-साथ बेहतर अनुशासन का अनुसरण होता है। खेल गतिविधियों से जहां शारीरिक विकास होता है वहीं मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
उन्होंने ग्राम पंचायत पढियारखर में खेल मैदान के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की। इसके साथ उन्होंने युवक मंडल को सफल आयोजन के लिए 31 हजार जबकि सिद्ध बाबा मंदिर कमेटी को 21 हजार रुपए की धनराशि देने का भी ऐलान किया।
आशीष बुटेल ने पढियारखर क्षेत्र में किया जा रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 9.62 करोड रुपए की लागत से रामपुर – रजेहड़ – सारसावा वाया कपेण संपर्क सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ में उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पढियारखर में पंचायत लर्निंग सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि यहां के लोगों की सभी समस्याओं को पूर्ण किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद,आस्था कृपा फाऊंडेशन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के प्रबंधक निर्देशक अंकुश राणा, पढ़ियारखर पंचायत प्रधान कंचन देवी,बीडीसी सदस्य पूजा, नगर निगम पार्षद अमित शर्मा, अध्यक्ष यूथ क्लब विशाल सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

जितना शानदार विजयी जुलूस, उतना ही खर्चा नेताओं के खाते में : विजयी जुलूस में ढोल नगाड़ों, मिठाई व मालाओं के चुनावी खर्च में जुड़ेंगे पैसे

हिमाचल प्रदेश। विजयी जुलूस में बजने वाले ढोल, नगाड़े और बैंड तक का खर्चा नेताओं की जेब से निकलेगा। जलेबी, लड्डू और अन्य मिठाई बांटी तो उसका खर्च भी नेताओं के खाते में जुड़ेगा।...
हिमाचल प्रदेश

भूमि और फ्लैट अफसर अब अपनी पोस्टिंग वाले स्थानों पर नहीं सकेंगे खरीद : 15 फरवरी 2016 को जारी निर्देशों को रद्द करने और 12 जनवरी 1996, 16 अगस्त 1997 और 26 सितंबर 2012 के निर्देशों को बहाल करने का निर्णय

शिमला : प्रदेश में 50 से अधिक श्रेणी के अफसर अब अपनी पोस्टिंग वाले स्थानों पर भूमि और फ्लैट नहीं खरीद सकेंगे। सरकार ने इस संबंध में 15 फरवरी 2016 को जारी निर्देशों को...
हिमाचल प्रदेश

चंबा-चुवाड़ी – परवाणु वाया बद्दी बस सेवा शुरू : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियाने चुवाड़ी से निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एएम नाथ। चंबा, 25 जनवरी :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज चुवाड़ी बस स्टैंड से चंबा- जोत- चुवाड़ी – परवाणु वाया बद्दी रूट पर परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झंडी...
हिमाचल प्रदेश

शिक्षा मंत्री ने किया 1.16 करोड़ से निर्मित रावमापा धुसाडा के साईंस लैब का लोकार्पण : विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – रोहित ठाकुर

आपदा के कारण राज्य में हुए भारी नुक्सान के बावजूद प्रदेश में विकास की रफ्तार नहीं रूकेगी – शिक्षा मंत्री 13.33 करोड़ रूपये से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार का किया भूमिपूजन कर रखी...
error: Content is protected !!