ऊना के गौतम ढाबे का एचआरटीसी द्वारा लाइसैंस रद्द : मामला सवारियों को महंगा खाना परोसने का

by

ऊना : बस यात्रियों को महंगा व गुणवत्ता वाला खाना न देने पर एचआरटीसी ने ऊना के गौतम ढाबे का लाइसैंस रद्द कर दिया है। अब एचआरटीसी की बसें रूट के दौरान इस ढाबे में यात्रियों को खाना खिलाने के लिए नहीं रूकेंगी। वहीं इसी तरह शिमला-भराड़ीघाट मार्ग पर भी निगम प्रबंधन 3 ढाबों को ब्लैकलिस्ट कर लाइसैंस रद्द करने की तैयारी में है। ऊना में ब्लैकलिस्ट किए गौतम ढाबे से परिवहन निगम को शिकायतें मिल रहीं थीं कि यहां पर महंगा खाना दिया जा रहा है। वहीं खाने की गुणवत्ता भी बिल्कुल सही नहीं है।

गौतम ढाबे पर महंगा खाना परोसे जाने का भंडाफोड़ एक सवारी ने बकायदा वीडियो तैयार करके उसे अधिकारियों के पास भेज किया। जिसमें पता चला कि यात्रियों को खाने की प्लेट 180 रुपये में दी जा रही और एक कटोरी रायते के लिए 80 रुपये लिए जा रहे हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए एचआरटीसी के जीएम पंकज सिंघल ने बताया कि ऊना जिले के तहत आने वाले गौतम ढाबे में एचआरटीसी की बसें यात्रियों को भोजन करवाने के लिए रुकती हैं। इस ढाबे से शिकायत मिल रही थी कि यहां महंगा खाना दिया जा रहा है और निगम द्वारा निर्धारित रेट पर थाली नहीं मिल रही है। ऐसे में ढाबे को ब्लैक लिस्ट किया है। वहीं शिमला भराड़ी मार्ग पर भी ढाबों से इस तरह की शिकायतें आई हैं। इन्हें भी ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी की जा चुकी है।
गौरतलब है कि एचआरटीसी बस यात्रियों को खराब व गुणवत्ता वाला खाना न देने पर प्रबंधन ने पहले भी 5 ढाबा मालिकों के लाइसैंस रद्द किए जा चुके हैं। जिसमें प्रबंधन ने हरियाणा के करनाल स्थित एक ढाबे के अलावा ग्रीन वैली करनाल, राधिका ढाबा ऊना, भौजी ढाबा अंब, तेजू ढाबा नैहरियां और मामा रसोई ब्रह्मपुखर को ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है।

ये हैं एचआरटीसी के चिहिन्त ढाबों में थाली के रेट
ऑर्डिनरी बस थाली : 70 रुपए
डीलक्स बस थाली : 150 रुपए + पनीर व स्वीट
चाय : 10 रुपए
समोसा : 10 रुपए

You may also like

हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर में आम लोगों के साथ दीवाली पर्व मनाया

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने सरकारी आवास ओक ओवर में आम लोगों के साथ दीवाली पर्व मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ अधिकारी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा आम...
हिमाचल प्रदेश

मेरे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने से जयराम ठाकुर विचलित हो रहे – कंगना रनौत राजनीति करने के साथ सुर्खियां बटोरने के तरह-तरह के बयान देने में लगी : मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ हमीरपुर : पालमपुर में बेटी की घटना पर भी जयराम ठाकुर राजनीतिक रोटियों को सेंकने का काम करने में लगे हुए है। जब से जयराम ठाकुर सीएम की कुर्सी से हटे है...
हिमाचल प्रदेश

हरोली विकास खंड के पंचायत प्रधानों व सचिवों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया : नशा मुक्त वातावरण बनाने हेतू कदम बढ़ाए पंचायत प्रतिनिधि – बीडीओ मुकेश ठाकुर

हरोली, 25 अगस्त – नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत हरोली विकास खंड के पंचायत प्रधानों व सचिवों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीडीओ मुकेश ठाकुर ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों...
हिमाचल प्रदेश

व्यय पर्यवेक्षक ने देहरा में देर रात किया नाकों का निरीक्षण : व्यय निगरानी टीमों को दिये हर पल अलर्ट रहने के निर्देश

देहरा / तलवाड़ा ; राकेश शर्मा :  देहरा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनावों को देखते हुए निगरानी टीमें पुरी तरह से चौकस हैं। चुनावों के दौरान प्रचार व्यय को लेकर निगरानी दल प्रत्येक गतिविधि पर...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!