रोहित जसवाल। ऊना। जिला ऊना में हुए गोलीकांड के मामले में अब पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की दर्खासित पर गोलीकांड में मारे गए आशु पूरी सहित सात पर पुलिस सदर थाना ऊना में बिभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
रणवीर सिहं पुत्र बख्शीश सिहं गांव उदयपुर मराल ने पुलिस को दी दर्खासित में कहा मुझे पुरजिन्द्र सिहं मान के जन्म दिवस पर हमें रायजादा होटल ऊना में बुलाया था और जव हम खाना खाकर वाहर आए वहा पर आशु पुरी, सारुल कपिला , आकाश, शिव कुमार (बिलू) आशु कनव, चांद ठाकुर , दिपाशु द्वारा हमारे साथियों पर तेजदार हथियारो से हमला किया जिसमें पुरजिन्द्र सिहं मान, प्रमिन्द्र सिहं सधुं, जसविन्द्र सिहं मान को गम्भीर चोटे आई और उन्हे उपचार के लिए पीजीआई चण्डीगढ में भर्ती करवाया गया है। पीजीआई में घायलों की हालत बहुत गम्भीर है। इस मामले पर हमें इन्साफ दिलाया जाए। रणवीर सिहं की दर्खासित पर पुलिस ने मृतक आशु पुरी, सारुल कपिला , आकाश, शिव कुमार (बिलू) आशु कनव, चांद ठाकुर , दिपाशु के खिलाफप्राथमिकी नंबर 359 , धारा 115 (2), 190, 191(2), 191(3), BNS तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
इससे पहले पुलिस थाना सदर ऊना में आकाश पुत्र अवतार चाँद निवासी बहडाला की शिकायत पर आशु पूरी की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गुरजीत मान निवासी उदयपुर पुरजिन्दर सिंह उर्फ़ पिन्दु निवासी उदयपुर और परमिंदर निवासी सनौली के खिलाफ एफआईआर नंबर 358 धारा 103 ,3 (5 ), 352 बीएनएस व 25 ,27 -54 -59 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
