ऊना में सैकड़ो लोगो ने ऊना में किया प्रर्दशन : साबुन व कोसमेटिक उद्योग पर प्रदूषष फैलाने के आरोप लगाते हुए पंजाब व हिमाचल के सैकड़ो लोगो ने ऊना में किया प्रर्दशन

by

एडीसी डा. अमित शर्मा ने प्रर्दशनकारियों से प्रदूषण विभाग के समक्ष मामला रख कर प्रदूषण का समाधान करवाने का दिया अश्वासन
ऊना : हिमाचल प्रदेश के गांव गोंदपुर के सीमा के साथ सटे पंजाब के गांव मैंहिंदवानी व मैहिंदवानी गुज्जरां सहित आधा दर्जन गावों के सैकड़ो लोग गोंदपुर में लगे साबुन व कोसमेटिक उद्योग दुारा प्रदूषण फैलाने के आरोप लगाते हुए इकत्र हुए और साबुन उद्योग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेवाजी करने के बाद एडीसी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भारी संख्यां में महिलाओं के ईलावा हिमाचल प्रदेश के गोंदपुर व दुलैहड़ आदि गावों के लोग भी शामिल हुए। सबसे पहले लोग जिला हैडकवाटर ऊना में गाडिय़ों में पुहंचे और फिर जिला सचिवालय के निकट पार्क में लोग इकत्र हुए। जिसके बाद हाथों में तख्तियां और काली झंडियां में उठाए हुए नारेवाजी करते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचे और ऊना के एडीसी डा. अमित कुमार शर्मा को अपनी मागों का ज्ञापन सौंपा। एडीसी डा. अमित कुमार शर्मा ने उनकी मागों को प्रदूषण विभाग से बात कर समाधान करवाने का अश्वासन दिलाया।
प्रदूषण से त्रसत लोगो को संबोधित करते हुए विभिन्न नेताओं ने कहा साबुन व कोसमेटिक उद्योग दुारा हवा व पानी को प्रदूषित करने के पंजाब व हिमाचल प्रदेश के करीब डेढ दर्जन गांव प्रभावित है और मैहिंदवानी व मैहिंदवानी गुज्जरां में तो राख घरों में गिरती है तो एक से दो इंच की लेयर घरों के बरामदों व अन्य पड़े समान पर इकत्र हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से आने वाले समय में बिभिन्न बिमारियों का शिकार होगे। वह सबसे ज्यादा खतरनाक बात है कि लोगो की सेहत से खिलवाड़ करने की खुल्लेआम ईजाजत हिमाचल सरकार व प्रशासन ने दे रखी है। प्रदूषण से परेशान लोग नेता प्रतिपक्ष, सत्तापक्ष के नेताओं से मिलकर व अधिकारियों से मिलकर और प्रर्दशन कर अपनी समस्यो को बता रहे है। लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि अगर अव भी हमारी समस्याए नहीं सुनी गई और उनका समाधान नहीं किया गया तो संघर्ष और कड़ा किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन व सरकार की होगी। इस समय पूर्व सरपंच कुलभूषन कुमार, सरपंच रमेश कुमार, पूर्व सरपंच दविंद्र सिंह, गांव बचाओ लोक बचाओ कमेटी के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सरपंच कमल कटारिया, आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, पूर्व सरपंच गुरचैन चैनी, सरंपच दविंद्र सिंह देवी, रामजी दास चौहान, केसर सिंह, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह,पंच हरबंस लाल, कैप्टन प्रकाश, सीपीएम के जिला होशियारपुर के सचिव गुरनेक सिंह भज्जल, गरीब दास बीटन, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल, ब्रिकम सिंह के ईलावा हिमाचल प्रदेश से एडवोकेट बृज सिंह राणा, गोंदपुर जयचंद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन सिंह, दुलैहड़ के पूर्व ब्लाक समिति सदस्य रविंद्र कुमार जोशी, बाथू के पूर्व अध्यक्ष केके राणा, कसूह से पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय कुमार आदि मौजूद थे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पंडोगा मे 5.07 ग्राम हेरोईन (चिटटा) के साथ दो युवक गिरफतार

हरोली : जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर के दिशा निर्देशों पर नशे में संलिप्त लोगों पर जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्रवाई की जा रही है। एनटीएफ की टीम ने पंडोगा के वनखंडी मे...
article-image
पंजाब

Lamrin Tech Skills University Punjab

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 13 : Lamrin Tech Skills University Punjab conducted 3rd meeting of its Governing Body consisting of senior members of industry and academia. Dr. A.S. Chawla, Vice-Chancellor, welcomed the Hon’ble Chancellor (Chairman BoG)...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आईएमडी के 150 वर्ष पूरे : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शिमला केंद्र की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला

एएम नाथ। शिमला :  शिमला में मौसम विज्ञान केंद्र में, जो 1875 में स्थापित कुछ शुरुआती केंद्रों में से एक था, केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (एमओएस) जितेंद्र सिंह ने भारत मौसम विज्ञान विभाग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत 25 नवम्बर तक कर सकेंगे आवेदन : योजना के तहत कोचिंग संस्थानों को उच्चतर शिक्षा विभाग को एक लाख रुपये की बैंक गारंटी जमा करवानी अनिवार्य

शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मेधा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत सत्र 2023-24 के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक एवं पात्र...
Translate »
error: Content is protected !!