एक मुलाकात हुई और बन गई बात …आप विधायक अनमोल गगन मान का यू-टर्न, इस्तीफा हुया नामंजूर

by

खरड़ : आम आदमी पार्टी के विधायक अनमोल गगन मान ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। कल यानी शनिवार को उन्होंने AAP से इस्तीफा दिया था।साथ ही राजनीति से संन्यास लेने का भी ऐलान किया था. वहीं, रविवार को उन्होंने यू-टर्न ले लिया।

इस बात की जानकारी पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा अनमोल गगन मान इस्तीफा मंजूर किया गया है। वो भी अब उनकी बात को मानते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करती रहेंगी।

अनमोल गगन मान का इस्तीफा नामंजूर

आज पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने अनमोल गगन से पारिवारिक माहौल में मुलाकात की, जहां दोनों के बीच खुलकर बातचीत हुई।  अमन अरोड़ा ने मुलाकात के बाद घोषणा की कि उन्होंने अनमोल गगन का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है और वह अब पहले की तरह आम आदमी पार्टी के साथ सक्रिय रूप से काम करती रहेंगी।

अनमोल गगन ने भी पार्टी के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा कि वह पार्टी और क्षेत्र के कल्याण के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं । उन्होंने पार्टी अध्यक्ष की सलाह को गंभीरता से लिया और आने वाले समय में खरड़ विधानसभा क्षेत्र की प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की ।

आनमोल गगन मान कौन है ?

अनमोल गगन मान ने वर्ष 2022 में खरड़ से अपना पहला चुनाव जीता और उसी वर्ष भगवंत मान मंत्रिमंडल में मंत्री बनाई गईं. मूल रूप से मानसा ज़िले की रहने वाली अनमोल ने चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई की है. वह पंजाबी संगीत जगत की एक जानी-मानी गायिका भी हैं और कई लोकप्रिय गाने रिलीज़ कर चुकी हैं. उनकी लोकप्रियता ने युवा मतदाताओं के बीच पार्टी को मजबूत किया है।

अब जब अनमोल गगन मान ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है, तो वह नए जोश के साथ आम आदमी पार्टी के साथ काम करती नजर आएंगी. अमन अरोड़ा ने कहा कि पार्टी में एकजुटता बरकरार है और हर नेता को सम्मान मिल रहा है. उम्मीद है कि अनमोल गगन के इस रुख के बाद खरड़ हलके के रुके हुए प्रोजेक्टों को गति मिलेगी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खेतों में पराली को लगी आग : DC और SSP आग बुझाने खुद मौके पर पहुंचे

चंडीगढ़। पंजाब में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी काे कम करने के लिए अब पंजाब पुलिस एक्शन में नजर आ रही हैं। पंजाब पुलिस ने खुद खेत में...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

परमात्मा का चिन्तन करने वाले जीव की भगवान खुद रक्षा करते है-  वेदान्ताचार्य स्वामी चेतना नंद  भूरीवाले  

बीटन (ऊना)  श्री लालपुरी विष्णु धाम बीटन में सर्ब संगत व महाराज ब्रह्मा नंद चेतना नंद भूरीवाले गरीबदास चैरीटेबल ट्रस्ट बीटन  द्वारा  भूरीवाले गुरुगद्दी के वर्तमान गद्दीनशीन वेदान्ताचार्य स्वामी चेतना नंद महारज  भूरीवालों की...
article-image
पंजाब

कांग्रेस की चुनावी रैली में गोली चलने ने बिगाड़ा माहौल : सीईओ ने अमृतसर के जिला निर्वाचन अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर को मामले में 24 घंटे के अंदर अपने स्तर पर जांच कर रिपोर्ट की तलव

अमृतसर : अजनाला में कांग्रेस की चुनावी रैली में गोली चलने ने माहौल बिगाड़ दिया है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिबिन सी ने डीजीपी गौरव यादव से मामले में रिपोर्ट तलब की...
Translate »
error: Content is protected !!