एक लाख लोगों को हर साल नौकरी देने का वादा करने वाली कांग्रेस ने आते ही दस हजार लोगों का रोजगार छीना : जय राम ठाकुर

by

शिमला :पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रदेश कांग्रेस सरकार पर एक जोरदार हमला करते हुए कांग्रेस की 10 गारंटियों को लेकर निशाना साधा उर कहा कि राज्य सरकार का आर्थिक प्रबंधन मात्र दस महीने में ही चरमरा गया है। सरकार आए दिन मनमाना तरीके से कर्ज ले रही है और मनमाने नियम लाकर प्रदेश के लोगों को परेशान कर रही है। चुनाव के पहले कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने 10 गारंटियां दी थी। उनमें से एक भी पूरी नहीं की, लेकिन दस महीने में प्रदेश के दस हजार लोगों की नौकरी छीनकर प्रदेश को दस हजार करोड़ का कर्ज दे दिया है।
उधर आज दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की और हिमाचल प्रदेश के लिए इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट स्कीम के तहत राशि जारी करने पर उनका आभार जताया।
इससे पहले जयराम ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी में आम आदमी सफर करता है। एचआरटीसी का मकसद पैसे कमाना नहीं है, बल्कि लोगों की की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि यह बेहद हास्यास्पद स्थिति है कि एक महिला को बस में शादी के एल्बम का भी किराया देना पड़ा। एचआरटीसी में 2 लैपटॉप एक साथ लेकर चलने पर पूरी सीट का किराया देना पड़ रहा है। जो कि व्यावहारिक तौर पर पूरी तरह से मजाक बन गया है। एचआरटीसी कर्मियों को एक-एक महीने बाद वेतन दिया जा रहा है, जो कि बिल्कुल गलत है।
उन्हीनो ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घाटे की दलील देना उचित नहीं है, जब बीजेपी की सरकार थी तो हमने भी समय पर वेतन दिया था। सरकार की प्राथमिकताएं तय होनी चाहिए। एक लाख लोगों को हर साल नौकरी देने का वादा करने वाली कांग्रेस ने आते ही दस हजार लोगों का रोजगार छीन लिया है। 2 हजार कोविड कर्मियों को छह माह का वेतन दिए बगैर ही बर्खास्त कर दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

तंबोला की 13 लाख में हुई नीलामी

मंडी, 20 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव मंडी में प्लाट आबंटन से पहले के मुकाबले अधिक राजस्व अर्जित करने के मेला समिति के प्रयास रंग ला रहे हैं। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में मेले में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के छोटी काशी में बाबा भूतनाथ पर चढ़ा माखन….पीछे की मान्यता क्या है ?… जानिए

एएम नाथ। मंडी : . हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी मंडी के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर के शिवलिंग पर बीती रात माखन का लेप चढ़ाया गया. इस माखन को तारारात्रि की रात को चढ़ाया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हरोली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 23 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित : अभ्यर्थी सादे कागज़ पर 26 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

ऊना, 26 जुलाई। बाल विकास परियोजना हरोली के तहत आंगनबाड़ी केंद्र अप्पर पालकवाह, अटावा मुहल्ला पंडोगा, हरिजन बस्ती खडड-1, सलोह महादेव -1, शिव मंदिर सलोह, कांगड़ हार, उपरलीपाली, बाथड़ी-1 और लोहर मोहल्ला बीटन में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जायका कार्यालय गोहर में बैठक का आयोजन : गुणवत्ता को ध्यान में रखकर जायका का परियोजनाओं को करें समय रहते पूरा -जिला परियोजना प्रबंधक मण्डी

  गोहर। 23 जनवरी, हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण परियोजना गोहर बीपीएमयू इकाई की बैठक जिला परियोजना प्रबंधक मण्डी डा० बलबीर ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यालय गोहर में की गई। बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक...
Translate »
error: Content is protected !!