एनएचपीसी लिमिटेड, चमेरा-II पावर स्टेशन द्वारा जिला चम्बा में स्वच्छ पेयजल की दिशा में ऐतिहासिक कदम

by

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या विद्यालय चम्बा में आर.ओ. वॉटर प्यूरीफायर का उद्घाटन

एएम नाथ। चम्बा :  जिला चम्बा के विद्यालयों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एनएचपीसी लिमिटेड, चमेरा-II पावर स्टेशन ने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए कुल 350 आर.ओ. वॉटर प्यूरीफायरों की स्थापना की है। इस परियोजना पर कुल ₹45,85,000/- (रु. पैंतालीस लाख पचासी हज़ार मात्र) का व्यय किया गया है।
इस परियोजना के शुभारंभ का कार्यक्रम आज पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या विद्यालय, चम्बा में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन माननीय उपायुक्त, जिला चम्बा (हि.प्र.) श्री मुकेश रेपसवाल (IAS) के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएचपीसी लिमिटेड, चमेरा-II पावर स्टेशन के महाप्रबंधक श्री पंकज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विद्यालय प्रबंधन और छात्राएँ उपस्थित रहीं।


उद्घाटन समारोह में अपने प्रेरणादायक संबोधन में उपायुक्त श्री मुकेश रेपसवाल ने कहा कि “स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल न केवल स्वास्थ्य का मूलाधार है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक निवेश भी है।” उन्होंने एनएचपीसी लिमिटेड के इस सामाजिक उत्तरदायित्वपूर्ण कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना जिला प्रशासन के उस लक्ष्य को सशक्त करती है जिसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय एवं स्वास्थ्य संस्थान को स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।


उपायुक्त महोदय ने आगे कहा कि जिला चम्बा प्रशासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और जनकल्याण के क्षेत्रों में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं — जिनमें एनएचपीसी जैसी संस्थाओं का सहयोग अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा हाल ही में स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण, स्वच्छता मिशन, एवं पेयजल सुरक्षा योजना जैसे कई जनोन्मुख कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनसे ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में स्थायी विकास को गति मिल रही है।
उन्होंने एनएचपीसी को “साझेदार संस्था” बताते हुए कहा कि उनकी ऐसी पहलें न केवल स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर को सुधारती हैं, बल्कि कॉर्पोरेट–सामुदायिक समन्वय की उत्कृष्ट मिसाल भी पेश करती हैं।
एनएचपीसी महाप्रबंधक श्री पंकज कुमार का वक्तव्य कार्यक्रम के दौरान एनएचपीसी लिमिटेड, चमेरा-II पावर स्टेशन के महाप्रबंधक श्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि एनएचपीसी केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के सतत् विकास के प्रति भी समान रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा “एनएचपीसी का जिला चम्बा से गहरा और आत्मीय रिश्ता है। चमेरा परियोजनाओं ने न केवल बिजली उत्पादन में प्रदेश और देश को सशक्त बनाया है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और पेयजल जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की दिशा में भी निरंतर योगदान दिया है।”


उन्होंने बताया कि चमेरा-II पावर स्टेशन द्वारा CSR के अंतर्गत वर्षों से जिला चम्बा में कई महत्वपूर्ण योजनाएँ सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं — जिनमें विद्यालयों में फर्नीचर की आपूर्ति, स्वास्थ्य केंद्रों में उपकरणों का वितरण, वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा स्थानीय युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण शामिल हैं।
श्री पंकज कुमार सिंह ने यह भी कहा कि एनएचपीसी की यह प्रतिबद्धता आगे भी इसी प्रकार बनी रहेगी और संस्था स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जनहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी जारी रखेगी।


कार्यक्रम के आरंभ में महाप्रबंधक श्री पंकज कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उपायुक्त महोदय का स्वागत किया। इसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगोली प्रदर्शन किया गया, जिसने वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक (ई एंड सी) श्रीमती शुभ्रा शाह, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जनेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) श्री अमित बंसल, प्रधानाचार्य श्रीकला विज, श्रीमती दीप्ति पूरी, प्रवक्ता (इतिहास) श्री कमलेश शेखरी प्रवक्ता (वाणिज्य) सहित विद्यालय स्टाफ और छात्राएँ उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शिकायत के बाद भी दर्ज नहीं की एफआईआर, पुलिस अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल हाईकोर्ट ने सूचना या शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज करने में देरी किए जाने पर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

14 करोड से बंगाणा में बनेगा सिविल अस्पताल का नया भवन, सीएम जल्द करेंगे शिलान्यास – कंवर

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने बंगाणा में लाइव देखा वर्चुअल संवाद कार्यक्रम, निशुल्क राशन किट्स भी की वितरित ऊना, 25 सितंबर – ग्रामीण विकास पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब के मशहूर गायक राजवीर जवंदा का निधन : संगीत जगत में शोक की लहर

मोहाली । पंजाब के प्रसिद्ध गायक राजवीर जवंदा का निधन बुधवार को फोर्टिस अस्पताल में हो गया। इस दुखद समाचार ने पूरे देश, विशेषकर पंजाब में शोक की लहर पैदा कर दी है। उनके...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा के समोट में क्वार्टर में फंदे पर लटका मिला डाक कर्मी का शव

मृतक की पहचान अरिन पुत्र इकबाल निवासी चहलका, डाकघर सुंध तहसील टोर, जिला मेवात हरियाणा के रूप हुई एएम नाथ। चम्बा :  भटियात विधानसभा क्षेत्र के समोट डाकघर में तैनात बतौर असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट...
Translate »
error: Content is protected !!