एमआर इंटरनेशनल स्कूल दुआरा फ़ीसों व ट्रांसपोर्ट शुल्क में कई बढ़ौतरी के खिलाफ अभिभावकों ने फिर किया विरोध प्रदर्शन : स्कूल प्रबंधन ने ट्रांसपोर्ट शुल्क में कई बढ़ौतरी वापिस ली, फ़ीसों में कई बढ़ौतरी को बताया नियमों मुताबिक

by
गढ़शंकर 21 मई ;  गढ़शंकर चंडीगढ़ मार्ग पर  स्थित एमआर इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने फीस व ट्रांसपोर्ट शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया।  दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ट्रांसपोर्ट शुल्क में की बढ़ोतरी वापिस लेने को तो मान गया। लेकिन बिभिन्न कक्षाओं की फीसों में कई बढ़ौतरी को वापिस लेने की मांग को टाल दिया ।
बता दे कि इससे पहले भी अभिभावकों ने स्कूल प्रबधंन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन फीस और ट्रांसपोर्ट शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर कोई बातचीत नहीं हो पाई थी।
 विद्यार्थियों के  विभिन्न गांवों से आए अभिभावक कल फिर से स्कूल के मुख्य हॉल में जाकर बैठ गए। माहौल तनावपूर्ण होता देख स्कूल प्रबधंन ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान सुखविंदर सिंह लाडी गांव अलाचौर, पलविंदर सिंह राणा रौड़ी गांव चूहड़पुर  मनप्रीत सिंह खालसा डोगरपुर, बलजिंदर सिंह, नरेश कुमार गढ़शंकर, निशान सिंह भंवरा, लाडी समुंद्र बलजिंदर सिंह, मक्खन सिंह, कुलविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, सतपाल सिंह गांव सिकंदरपुर, रणजोध सिंह धमाई, जोतदीप सिंह गांव थाना, जसकरण सिंह फतेहपुर कलां आदि ने कहा कि पिछले कई दिनों से स्कूल प्रबंधन के साथ इस संबंध में चर्चा चल रही है। लेकिन स्कूल प्रबधंन ने अभी तक उनकी फीसों में और ट्रांसपोर्ट शुल्क में कई बढ़ौत्तरी को वापिस लेने क मांग नहीं मानी है।
     इस अवसर पर पहुंचे  एएसआई सतनाम सिंह चौकी इंचार्ज समुंद्रा की मध्यस्तता के चकते अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में बातचीत हुई।  जिसमें स्कूल प्रबंधकों ने बिभिन्न कक्षाओं की फीस में बढ़ोतरी को सरकारी नियमों व माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़  के निर्देशानुसार की गई है। लेकिन अभिभावकों के विरोध को देखते हुए प्रबंधकों ने ट्रांसपोर्ट शुल्क में कई  बढ़ोतरी वापस लेने की बात मान ली। इस अवसर पर अभिभावकों ने बताया कि बच्चों के होमवर्क से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रिंट एकत्रित करने के लिए उन्हें विभिन्न शहरों में जाना पड़ता है, जिस परस्कूल प्रिंसिपल मानसी त्यागी ने कहा कि इसकी व्यवस्था भी अब स्कूल द्वारा ही की जाएगी।
आज स्कूल की प्रिंसिपल मानसी त्यागी ने एक सर्कुलर जारी कर ट्रांसपोर्ट शुल्क में की गई बढ़ौत्तरी को वापिस लेने की बात को अंतिम रूप दे दिया है।
   हालांकि कल विद्यार्थियों के अभिभावकों दोनों पक्षों  में हुई बातचीत के बाद चले गए। लेकिन फीसों में कई बढ़ौतरी को वापिस ना लेने के कारण परेशान दिख रहे थे।
महंगाई की मार झेल रहे अभिभावकों को बेतहाशा फीसों को देने में आ रही परेशानी :  पलविंदर सिंह राणा रौड़ी गांव चूहड़पुर व सुखविंदर सिंह लाडी गांव अलाचौर ने कहा स्कूल प्रबधंन को बिभिन्न कक्षायों की फ़ीसों की बढ़ौतरी को वापिस लेना चाहिए। क्योंकि महँगाई में कई पहले ही मार झेल रहे  बच्चों के अभिभावकों को फ़ीसें देने में भारी परेशानी का साहमना करना पड़ता है। सरकार से हम मांग करते है कि निजी स्कुलों की फ़ीसें तय की जाए और निजी स्कूलों दुआरा वसूली जाने वाली फ़ीसों की निगरानी भी की जाए।
 प्रिंसिंपल मानसी त्यागी ने संपर्क करने पर  कहा कि ट्रांसपोर्ट शुल्क को लेकर अभिभावकों के साथ सहमति बन गई है। जिसके तहत बढ़ाया हुआ 100 रुपए प्रति माह शुल्क को वापिस ले लिया है।  स्कूल की फ़ीसों में बढ़ौतरी नियमों के तहत की गई है। स्कूल में किसी भी बच्चे के स्कूल की किसी भी कक्षा में दाखिले दौरान फीस के बारे में व अन्य शुल्कों के बारे में लिखती पहले ही जानकारी दी जाती है। इसलिए किसी को भी आपने बच्चें का दाखिला करवाते समय सभी तरह की फ़ीसों का पता होता है। सरकार दुवारा किसी भी कक्षा की फीस कितनी लेनी है । कोई नियम नही है। यह स्कूल तय करता है कि उसने क्या क्या सुविधाऐं देनी है और कितनी उनकी फीस तय करनी है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला, करीब 4 घंटे चला विधि-विधान

भगवान राम के विग्रह को गर्भ ग्रह के आसन पर रख दिया गया. रामलला की मूर्ति को आसन पर स्थापित करने में कुल चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। पूरे मंत्र कर और...
article-image
पंजाब

जेल में किया हंगामा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने , LCD और अन्य सामान ताेड़ा : गैंगस्टर के खिलाफ थाना कोतवाली की पुलिस ने 427 IPC और 42-ए प्रीजन एक्ट के तहत मामला दर्ज

कपूरथला : कपूरथला माडर्न जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवनपुरिया ने हाई सिक्योरिटी में नजरसानी को लगी LCD तोड़कर सरकारी प्रापर्टी को नुकसान पहुंचाया है। जेल सूत्रों की माने तो उसने गुस्से में LCD को...
article-image
पंजाब

ईंट मार-मार कर लिव इन पार्टनर का कर दिया मर्डर : महिला मित्र से परेशान NRI ने दी जान

पटियाला/ मानसा : पंजाब में दो ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनकी शुरुआत प्यार से हुई और हत्या के बाद खत्म हुई। पहली घटना मानसा की है और दूसरी पटियाला में हुई है। मानसा में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाजपा, बीबीएमबी होंगे जिम्मेदार – अगर कुछ जल विवाद को लेकर अप्रिय हुया : मुख्यमंत्री मान

चंडीगढ़, 11 मई :  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर नंगल बांध पर अधिकारियों को भेजा जाना जारी रहा तो हिंसा या कुछ अप्रिय घटना होने पर भारतीय...
Translate »
error: Content is protected !!