तमन्ना ने प्रथम व कोमल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
गढ़शंकर: पंजाब शिक्षा बोर्ड मोहाली चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए 10वीं कक्षा के परिणाम में एस.डी.पब्लिक स्कूल गढ़शंकर का परिणाम सौ फ़ीसदी रहा। स्कूल की छात्रा तमन्ना ने 96.30 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कोमल ने 94.6 फीसदी अंक लेकर कर द्वितीय तथा गुरलीन कौर ने 94.15 फीसदी अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। इस शानदार परिणाम के लिए स्कूल कमेटी के प्रधान वेद प्रकाश कृपाल, सोम नाथ ओहरी, प्रिंसिपल वंदना राणा तथा प्रबंधक अधिकारी हरविंदर कौर ने समूह स्टाफ, छात्रों तथा उ
एस.डी. स्कूल गढ़शंकर का 10वीं का परिणाम शानदार रहा
Jul 07, 2022