गढ़शंकर, 30 अप्रैल : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा आज घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में गढ़शंकर के मूल राज देवी चंद कपूर एस.डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा गुरलीन कौर पुत्री सरवन सिंह ने 492 ( 98.4 फीसदी) अंक प्राप्त कर पंजाब की मेरिट में 9वां रैंक हासिल किया है और पूरी तहसील में प्रथम स्थान पर रही है। इस संबंधी जानकारी देते प्रिं वंदना राणा ने बताया कि छात्रा गुरलीन कौर स्कूल की कामर्स की छात्रा है और स्कूल की होनहार छात्रा है। इस शानदार प्राप्ति के लिए स्कूल कमेटी के प्रधान वेद प्रकाश कृपाल, मैनेजर सोमनाथ ओहरी, प्रिंसिपल वंदना राणा तथा प्रबंधक अधिकारी नेहा ने स्कूल स्टाफ, छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।