होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब विश्वविद्यालय एस.एस.जी. रीजनल सेंटर, होशियारपुर के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (UIET) और डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस (DCSA) की ओर से 12 सितम्बर 2025 को नए दाख़िल छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम कैंपस ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय कुमार जंजुआ, IAS (से.नि.), वर्तमान में मुख्य आयुक्त, पंजाब ट्रांसपेरेंसी एंड अकाउंटेबिलिटी कमीशन, उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पंजाब यूनिवर्सिटी एंथम से हुई, जिसके बाद डॉ. मनु डोगरा (एसोसिएट प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, UIET) ने कैंपस और अकादमिक वातावरण का परिचय दिया।
डॉ. गुरिंदर सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, फिजिक्स) ने छात्रों को अकादमिक शेड्यूल और शोध गतिविधियों से अवगत कराया। लेफ्टिनेंट राहुल जस्सल, कोऑर्डिनेटर (DCSA) ने MCA कार्यक्रम का परिचय दिया और NCC समेत विभागीय पहलों की महत्ता बताई।
डॉ. व्रजेश शर्मा (सिस्टम मैनेजर एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर) ने संस्थान के मज़बूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड और विश्व की अग्रणी कंपनियों में पूर्व छात्रों की उपलब्धियों की जानकारी दी।
निदेशक प्रो. (डॉ.) एच.एस. बैंस ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और छात्रों को केंद्रित, अनुशासित और सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार बने रहने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में श्री जंजुआ ने कड़ी मेहनत, संकल्पों की स्पष्टता और ज्ञान के व्यावहारिक उपयोग की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से राष्ट्र निर्माण में योगदान करने, आत्मविश्वासी बने रहने और इंजीनियरिंग व जीवन में उत्कृष्टता की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने भारत की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थिति का उल्लेख किया और Quantum Mechanics के तकनीकी प्रयोगों जैसे फ्लैश मेमोरी पर प्रकाश डाला। जॉन एफ. कैनेडी के शब्दों को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा:
“यह मत पूछो कि देश ने तुम्हारे लिए क्या किया है, यह पूछो कि तुम अपने देश के लिए क्या कर सकते हो।”
मंच संचालन सुश्री ऋत्तिका अरोड़ा (असिस्टेंट प्रोफेसर, IT) ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिषेक चौहान (असिस्टेंट प्रोफेसर, मैकेनिकल) ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और अतिथियों एवं छात्रों के सम्मान के साथ हुआ।
