गढ़शंकर, 31 अगस्त: गढ़शंकर नंगल रोड पर पिछले काफी समय से ओवरलोडेड टिप्परों की लगातार आवाजाही से जहां आम राहगीर परेशान हैं, वहीं आसपास के गांवों के लोगों को भी इन ओवरलोडेड टिप्परों के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन ओवरलोड टिप्परों को रोकने के लिए पंजाब सरकार और संबंधित विभाग पर कोई असर नहीं दिख रहा है। आज भी गांव सदरपुर में इन टिप्परों की मनमानी के कारण स्कूली बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे आसपास के गांव के लोग आक्रोशित हो गये और यातायात जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके चलते गढ़शंकर-नंगल रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार प्रशासन के ध्यान में इन ओवरलोड टिप्परों की ओर ध्यान दिलाने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।
इस संबंध में यातायात प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और यातायात खुलवाया।