कनाडा की पैराग्लाइडर पायलट की मौत : कड़ाके की ठंड और शव के पास गुजारी रात

by

शिमला :   हिमाचल प्रदेश में विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने के बाद धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्र त्रियुण्ड की पहाड़ियों में लापता हुई विदेशी महिला पैराग्लाइडर पायलट की मौत हो गई है। इस घटना के बाद महिला पायलट की डेड बॉडी को रेस्क्यू कर टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया गया है। कनाडा की रहने वाली उक्त महिला पायलट का अंतिम संस्कार भी बीड़ में ही किया गया।

महिला पायलट के बॉय फ्रेंड ने बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन से आग्रह किया है कि उनकी दोस्त मेगन का अंतिम संस्कार यहीं किया जाए। 27 वर्षीय कनाडाई पैरा पायलट का दुखद अंत हर किसी के लिए काफी कष्टदायक है। बीपीए के प्रतिनिधि एवं रेस्क्यू टीम के सदस्य सुरेश ठाकुर ने बताया कि उक्त महिला पायलट का अंतिम संस्कार दोपहर बाद बीड़ में ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह काफी दुखद है कि एक विदेशी महिला पायलट की हादसे में मौत हो गई।

गौरतलब है कि बीते रविवार को उड़ान भरने के बाद कनाडा की पायलट 27 वर्षीय मेगन एलिजाबेथ रॉबर्ट्स लापता हो गई थी। हालांकि बाद में उसके जीपीएस सिस्टम से पता चला कि वह धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्र त्रियुण्ड की पहाड़ियों में कहीं फंस गई है। इसके बाद अगले दिन सोमवार को उनकी खोज के लिए एक निजी हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मौत ही चुकी थी। बाद में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पंहुची और उनकी डेड बॉडी को पहाड़ी से रिकवर किया। लापता महिला पायलट कनाडा की रहने वाली थी जिनका नाम सुश्री मेगन एलिजाबेथ रॉबर्ट्स है।

रेस्क्यू टीम के सदस्य राहुल सिंह को हेलिकॉप्टर के जरिये 19 अक्तूबर को सबसे पहले ऊंची चोटी पर उतारा गया था। इस दौरान राहुल रात को ही 27 वर्षीय कनाडाई महिला पैराग्लाइडर के शव तक पहुँचने में कामयाब रहे। हालांकि, वह अकेले शव को नहीं निकाल सकते थे और ऐसे में वहीं पर रात को रुके। माना जा रहा है कि महिला पायलट मेगन की मौत चोटिल होने और फिर कड़ाके की ठंड होने की वजह से चली गई। क्योंकि घटनास्थल समदंर तल से करीब 3900 की ऊंचाई पर स्थित था।

जानकारी के अनुसार मेगन ने रविवार प्रातः 9:45 बजे बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग स्थल से उड़ान भरी थी। इसके बाद वह लंबी दूरी तय करते हुए ऊपरी धर्मशाला (त्रियुंड) की धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं में लापता हो गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुनील शर्मा बिट्टू ने मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए टैबलेट : विद्यार्थियों से डिजिटल उपकरणों और सोशल मीडिया के सदुपयोग का किया आह्वान

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में आयोजित किया गया समारोह हमीरपुर 26 दिसंबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में हमीरपुर खंड के...
article-image
पंजाब

रिश्वत लेने के आरोप में विजीलैंस ब्यूरो द्वारा एएसआई गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जारी मुहिम के तहत, जिला शहीद भगत सिंह नगर के थाना औड़ में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) प्रशोतम लाल को 30,000 रुपये रिश्वत मांगने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमन्त्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में खन्ना दम्पति ने किया पौधरोपण

खन्ना ने कहा –  पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति लगाए एक पेड़ होशियारपुर 22 सितम्बर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला के...
पंजाब

सहकारी बैंक बीमा योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा किया जाता है कवर: पवन कुमार

कोआप्रेटिव बैंक की ओर से गांव खानपुर के राजमेर की सडक़ दुर्घटना के बाद उसके  वारिस को दी गई 5 लाख रुपए की बीमा सहायता राशी होशियारपुर 21 मार्च: कोआप्रेटिव बैंक होशियारपुर की ओर...
Translate »
error: Content is protected !!