कमिशन के चक्कर में कुछ डाक्टर मरीजों को महंगी लैब में भेजते

by

नंगल बीबीएमबी अस्पताल के गेट आगे दिया गया धरना,मैनजमेंट विरुध लगाए नारे

नंगल- बीबीएमबी फील्ड इम्पलाइज यूनीयन ने भाखड़ा ब्यास मैनजमेंट द्वारा चलाए जा रहे कनाल अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं ना दिए जाने को लेकर धरना लगाया। इस दौरान यूनीयन के अध्यक्ष विनोद भट्टी,सीटू नेता सुखदेव सिंह डिगवा,राजा सिंह,कामरेड विजय कुमार,रघुवीर सिंह दर्शी ने संबोधन करते हुए मैनजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की और कहा अस्पताल में डाक्टरों की कमी के कारण अस्पताल का बहुत बुरा हाल है।जो डाक्टर अस्पताल में भी मौजूद है वह भी अस्पताल में आए मरीजों को पहले देखने की बजाए उनके घरों में आए मरीजों को पहल देते हैं और अस्पताल में आकर दवाई बेचने वालों से ही बाते करते रहतें है। जब के अस्पताल में गरीब मुलाजम,मजदूर व अन्य आस पास के गांवो के लोग इस अस्पताल पर पूरी तरह निरभर होने के चलते बड़ी आस से दवाई लेने आते हैं।

अस्पताल में अगर कोई छोटा सा एक्सीडेंट का केस आता है तो उसे भी पीजीआई के लिए रैफर कर दिया जाता है। गर्भवती औरतों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। डिलिवरी के साधारण केस तक पीजीआई रैफर किए जाते है। अस्पताल के ही स्टाफ द्वारा डिलिवरी केसों को नंगल के एक प्राइवेट अस्पताल में जाने की सलाह दी जाती है। संबोधन करने वाले नेताओं ने दोष लगाया के अस्पताल में कई डाक्टर मरीजों के साथ दुरव्यवहार करतें है। गर्भवती औरतों को बार बार अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहने से लोग काफी परेशान है। कुछ डाक्टर कमिश्न के चक्कर में बाहर से महंगे टैस्ट लिखते है। कुछ डाक्टर की रात की एमरजैंसी में डियूटी इमानदारी से नही करते।  नंगल सिविल अस्पताल खुल गया है। अब तो बीबीएमबी के डाक्टर मरीजों को यह कहतें है के आप सिविल अस्पताल में जाएं,यहां पर डाक्टरों की कमी है। संगठन के नेताओं ने कहा के अस्पताल में डाक्टरों की और अन्य सुविधाओं की कमी है। पर अगर नीयत साफ हो तो जितने यहां पर हैं वह तो बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकतें है। कुछ क लोगों ने कमिश्न के चक्कर में ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने प्रोफैशन की अहमीयत को और अपने जमीर खत्म कर लिया है। सबसे बड़ी बात है के बीबीएमबी मैनजमेंट को बार बार इसके बारे में अवगत कराया जा रहा है। पर मैनजमेंट इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही। इस मौके पर प्राण नाथ,सुनील कुमार,राजा सिंह,जगदेव सिंह,बिमल कुमार,हरपाल सिंह,शिव कुमार,अजमेर सिंह,योगिंदर सिंह,भुपिंदर सिंह,नरिंदर सिंह के इलावा अनेका सीटू वर्कर मौजूद थे।

बीबीएमबी चीफ से संपर्क करने की कोशिश के लिए दफतर गए तो मुलाजमों ने कहा के चीफ साहिब दफतर में नही है तो अस्पताल की  पीएमओ भी दफतर में मौजूद नही थी।

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने पौंग डैम और बाथू की लड़ी का दौरा किया एएम नाथ। पौंग डैम :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के पौंग डैम में पक्षियों को निहारा और प्रसिद्ध...
पंजाब

कांग्रेस में एक व्यक्ति फैसला करता और भाजपा में सामूहिक फैसला होता : कैप्टन अमरिंदर सिंह

जालंधर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई तकनीक लाकर सेना को अपग्रेड किया, कांग्रेस के शासन काल में एके एंटनी करीब 10 साल तक रक्षा मंत्री रहे लेकिन उन्होंने सेना के लिए एक भी...
पंजाब

मलकोवाल में 55 लाख से पीने के पानी के टियूबवैल का शुभारंभ पूर्व विधायक गोल्डी ने किया

गढ़शंकर: गांव मलकोवाल में 55 लाख की लागत से पीने का पानी का टियूबवैल लगाने का शुभारंभ काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!