चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट इलेक्शन संबंधित मांगो लेकर धरने पर बैठे छात्र करणवीर का धरना खत्म कराने गए एसएचओ नरेंद्र पटियाल ने शनिवार को उसे धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि करियर खराब होते देर नहीं लगती। वह यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने छात्र को धक्के भी मारे।
एनएसयूआई के प्रदेश पंजाब अध्यक्ष इशरप्रीत सिंह ने चंडीगढ़ पुलिस के इस रवैये का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस तानाशाही पर उतरी हुई है। धरना प्रदर्शन करना सब का अधिकार है। एक पुलिस इंस्पेक्टर उनको रोकने के लिए उसका करियर खराब करने तक की धमकी दे रहा है। उसको धक्के मार रहा है और बाकी पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह के अधिकारियों के कारण चंडीगढ़ से लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग्सटर निकल रहे हैं।